ETV Bharat / city

नाबालिग छात्र की मौत का खुलासा, दोस्त की प्रेमिका से था अवैध संबंध, गुस्साए प्रेमी ने ली जान

गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास जिस नाबालिग लड़के की लाश मिली थी. उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो गया. नाबालिग की हत्या की गयी थी. नाबालिग की जान उसके ही दोस्त ने लकड़ी के पटरे से वार कर ली थी.

Minor student death revealed in giridih
नाबालिग की हत्या
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:50 PM IST

गिरिडीह: बुधवार की सुबह पचंबा थाना इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास जिस नाबालिग लड़के की लाश मिली थी. उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो गया. नाबालिग की हत्या की गयी थी. नाबालिग की जान उसके ही दोस्त ने लकड़ी के पटरे से वार कर ली थी. इस हत्या की वजह हत्यारोपी की प्रेमिका से प्यार करना रहा.

देखिए पूरी खबर

एसपी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर छानबीन की गयी. इसे लेकर मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी. जांच के लिए डीएसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, पुअनि मिथुन रजक, सअनि उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, इस्माइल मरांडी को शामिल करते हुए छानबीन की गयी.

बाइक से मिला सुराग
टीम ने सबसे पहले उस बाइक (JH 11Q 6872) की पड़ताल शुरू की जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली थी. बाइक गांडेय थाना इलाके के सिजुआ निवासी मुंशी महतो की निकली. बाइक मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो मालिक ने यह बताया कि बाइक उसका पुत्र छोटू कुमार शहर के सिहोडीह में रखता है. जब बाइक मालिक के पुत्र से पूछताछ हुई तो सारा मामला सामने आ गया.

रास्ते में शुरू हो गया झगड़ा
उक्त लड़के ने बताया कि 14 जनवरी को नाबालिग के अलावा उसका दोस्त आया था. सभी मिलकर उसके किराए के मकान में गांजा पिया और शाम 7 बजे उसकी बाइक को लेकर निकल गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के दोस्त को ढूंढ निकाला. पूछताछ की गयी तो दोस्त ने हत्या की बात कबूल कर ली.

दोस्त ने पुलिस को यह बताया कि पहले जिस मकान में नाबालिग रहता था उस मकान मालिक की बेटी से वह पिछले एक वर्ष से प्रेम करता था. वह उस लड़की से शादी भी कर चुका था. इस बीच नाबालिग का भी उसकी प्रेमिका से संबंध था. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई दफा उसकी और नाबालिग की कहासुनी भी हुई.

ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा से लौटे बाबूलाल मरांडी, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना की शाम को उसने नाबालिग को गांजा पिलाया. इसके बाद दोनों बाइक लेकर बाजार गए, जहां पर तिलकुट लेने के बाद बनखंजो होकर वापस सिहोडीह लौटने लगे. रास्ते में उसी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर झगड़ा हो गया तो उसने लकड़ी के पटरा से नाबालिग पर वार कर दिया.

गिरिडीह: बुधवार की सुबह पचंबा थाना इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास जिस नाबालिग लड़के की लाश मिली थी. उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो गया. नाबालिग की हत्या की गयी थी. नाबालिग की जान उसके ही दोस्त ने लकड़ी के पटरे से वार कर ली थी. इस हत्या की वजह हत्यारोपी की प्रेमिका से प्यार करना रहा.

देखिए पूरी खबर

एसपी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर छानबीन की गयी. इसे लेकर मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी. जांच के लिए डीएसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, पुअनि मिथुन रजक, सअनि उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, इस्माइल मरांडी को शामिल करते हुए छानबीन की गयी.

बाइक से मिला सुराग
टीम ने सबसे पहले उस बाइक (JH 11Q 6872) की पड़ताल शुरू की जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली थी. बाइक गांडेय थाना इलाके के सिजुआ निवासी मुंशी महतो की निकली. बाइक मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो मालिक ने यह बताया कि बाइक उसका पुत्र छोटू कुमार शहर के सिहोडीह में रखता है. जब बाइक मालिक के पुत्र से पूछताछ हुई तो सारा मामला सामने आ गया.

रास्ते में शुरू हो गया झगड़ा
उक्त लड़के ने बताया कि 14 जनवरी को नाबालिग के अलावा उसका दोस्त आया था. सभी मिलकर उसके किराए के मकान में गांजा पिया और शाम 7 बजे उसकी बाइक को लेकर निकल गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के दोस्त को ढूंढ निकाला. पूछताछ की गयी तो दोस्त ने हत्या की बात कबूल कर ली.

दोस्त ने पुलिस को यह बताया कि पहले जिस मकान में नाबालिग रहता था उस मकान मालिक की बेटी से वह पिछले एक वर्ष से प्रेम करता था. वह उस लड़की से शादी भी कर चुका था. इस बीच नाबालिग का भी उसकी प्रेमिका से संबंध था. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई दफा उसकी और नाबालिग की कहासुनी भी हुई.

ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा से लौटे बाबूलाल मरांडी, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना की शाम को उसने नाबालिग को गांजा पिलाया. इसके बाद दोनों बाइक लेकर बाजार गए, जहां पर तिलकुट लेने के बाद बनखंजो होकर वापस सिहोडीह लौटने लगे. रास्ते में उसी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर झगड़ा हो गया तो उसने लकड़ी के पटरा से नाबालिग पर वार कर दिया.

Intro:
अपने दोस्त की प्रेमिका को किस करना जान का सौदा हो गया. गुस्साए प्रेमी ने किस का बदला दोस्त की जान लेकर ली. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. कहा जाए तो लव ट्रेंगलर में एक की जान ले ली.

Body:गिरिडीह. बुधवार की सुबह पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास जिस नाबालिग लड़के की लाश मिली थी उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो गया. मृतक रितेश चौधरी की हत्या की गयी थी. रितेश की जान उसके ही दोस्त ने लकड़ी के पटरे से वार कर ली थी. इस हत्या की वजह हत्यारोपी की प्रेमिका को किस करना रहा. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. पूरे मामले की जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में दी.

एसपी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर छानबीन की गयी तो मृतक की पहचान रितेश चौधरी के तौर पर की गयी. इसे लेकर मृतक के पिता विजय चौधरी के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुवे जांच शुरू की गयी. जांच के लिए डीएसपी सन्तोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, पुअनि मिथुन रजक, सअनि उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, इस्माइल मरांडी को शामिल करते हुवे छानबीन की गयी.

Conclusion:बाइक से मिला सुराग, पूछताछ में उगला राज

टीम ने सबसे पहले उस बाइक ( JH 11Q 6872) की पड़ताल शुरू की जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला था. बाइक गांडेय थाना इलाके के सिजुआ निवासी मुंशी महतो की निकली. बाइक मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो मालिक ने यह बताया कि बाइक उसका पुत्र छोटू कुमार शहर के सिहोडीह में रखता है. जब बाइक मालिक के पुत्र से पूछताछ हुई तो सारा मामला सामने आ गया. उक्त लड़के ने बताया कि 14 जनवरी को मृतक रितेश के अलावा बेंगाबाद थाना इलाके के चितमडीह निवासी सिद्धार्थ कुमार सिंह व झरियागादी गांव का एक दोस्त बालगोपाल यादव आया था. सभी मिलकर उसके किराए के मकान में गांजा पिये और शाम 7 बजे बेंगाबाद का दोस्त व रितेश उसकी बाइक को लेकर निकल गया. उसने रितेश की खोज की लेकिन कुछ पता नहीं चला.

रास्ते में शुरू हो गया झगड़ा
एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने रितेश के उस दोस्त सिद्धार्थ को ढूंढ निकाला जो बेंगाबाद का रहनेवाला था और घटना की शाम को मृतक के साथ बाइक पर निकला था. पूछताछ की गयी तो सिद्धार्थ ने हत्या की बात कबूल कर ली. सिद्धार्थ ने पुलिस को यह बताया कि पूर्व में जिस मकान पर रितेश रहता था उस मकान मालिक की बेटी से वह पिछले एक वर्ष से प्रेम करता था. वह उस लड़की से शादी भी कर चुका था. इस बीच कुछ दिनों पूर्व रितेश ने उसकी प्रेमिका का किस ( चुम्मा) कर लिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई दफा उसकी व रितेश की कहासुनी भी हुई. सिद्धार्थ ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना की शाम को उसने रितेश को गांजा पिलाया. इसके बाद दोनों बाइक लेकर बाजार गए जहां पर तिलकुट लेने के बाद बनखंजो होकर वापस सिहोडीह लौटने लगे. रास्ते में उसी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर झगड़ा हो गया तो उसने लकड़ी के पटरा से रितेश पर वार कर दिया जिससे रितेश की मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि इस मामले में सिद्धार्थ व छोटू पुलिस की अभिरक्षा में है और अग्रतर कार्यवाई की जा रही है.

बाइट : सुरेंद्र कुमार झा, एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.