गिरिडीह: बुधवार की सुबह पचंबा थाना इलाके के बनखंजो पहाड़ी के पास जिस नाबालिग लड़के की लाश मिली थी. उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो गया. नाबालिग की हत्या की गयी थी. नाबालिग की जान उसके ही दोस्त ने लकड़ी के पटरे से वार कर ली थी. इस हत्या की वजह हत्यारोपी की प्रेमिका से प्यार करना रहा.
एसपी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर छानबीन की गयी. इसे लेकर मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी. जांच के लिए डीएसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, पुअनि मिथुन रजक, सअनि उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, इस्माइल मरांडी को शामिल करते हुए छानबीन की गयी.
बाइक से मिला सुराग
टीम ने सबसे पहले उस बाइक (JH 11Q 6872) की पड़ताल शुरू की जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली थी. बाइक गांडेय थाना इलाके के सिजुआ निवासी मुंशी महतो की निकली. बाइक मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो मालिक ने यह बताया कि बाइक उसका पुत्र छोटू कुमार शहर के सिहोडीह में रखता है. जब बाइक मालिक के पुत्र से पूछताछ हुई तो सारा मामला सामने आ गया.
रास्ते में शुरू हो गया झगड़ा
उक्त लड़के ने बताया कि 14 जनवरी को नाबालिग के अलावा उसका दोस्त आया था. सभी मिलकर उसके किराए के मकान में गांजा पिया और शाम 7 बजे उसकी बाइक को लेकर निकल गया. एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के दोस्त को ढूंढ निकाला. पूछताछ की गयी तो दोस्त ने हत्या की बात कबूल कर ली.
दोस्त ने पुलिस को यह बताया कि पहले जिस मकान में नाबालिग रहता था उस मकान मालिक की बेटी से वह पिछले एक वर्ष से प्रेम करता था. वह उस लड़की से शादी भी कर चुका था. इस बीच नाबालिग का भी उसकी प्रेमिका से संबंध था. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई दफा उसकी और नाबालिग की कहासुनी भी हुई.
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा से लौटे बाबूलाल मरांडी, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब
दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना की शाम को उसने नाबालिग को गांजा पिलाया. इसके बाद दोनों बाइक लेकर बाजार गए, जहां पर तिलकुट लेने के बाद बनखंजो होकर वापस सिहोडीह लौटने लगे. रास्ते में उसी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर झगड़ा हो गया तो उसने लकड़ी के पटरा से नाबालिग पर वार कर दिया.