गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के नावाडीह के प्रवासी मजदूर नंदकिशोर महतो की बेटी ने सफलता का परचम लहराया है. उषा ने पहली बार एसएससी की परीक्षा दी और असम रायफल(जीडी) की नियुक्ति परीक्षा में बाजी मार ली. इससे परिजनों में उत्साह का माहौल है. इसके साथ ही उषा की इस कामयाबी के लिए ग्रामीण उसे बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े- सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म
उषा ने बताया कि उसने पहली बार फार्म भरा था. वे बताती हैं कि इसके लिए उसने खास तैयारी नहीं की थी. टेस्ट सीरीज और जनरल कॉम्प्टीशन की तैयारी के आधार पर परीक्षा दी और उसमें सफल रही. बताती हैं कि उसकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई बगोदर स्थित विवेकानंद स्कूल से हुई. इसके बाद घाघरा साइंस कॉलेज से इंटर की और फिर हजारीबाग मार्खम कॉलेज ग्रेजुएशन किया. बताया कि 2019 में ही उसने परीक्षा दिया था. इसका परिणाम अब जारी किया गया है. उसके पिता दुबई में रहकर मजदूरी करते हैं.