गिरिडीहः धनवार थाना इलाके में शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना जमुआ-कोडरमा पथ पर बलहरा के पास घटी है. मृतक जुड़वां गांव निवासी 25 वर्षीय गोविंद दास है.
और पढ़ें- तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव
जानकारी के अनुसार गोविंद राशन लेने डीलर के पास गया था. राशन लेकर वह साइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहा था. इसी बीच एक वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोग जुटे और एंबुलेंस से घायल को धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही परिजन रोने लगे. बताया गया की गोविंद के तीन बच्चे हैं. वह मजदूरी करता था. लोगों ने मुआवजा के साथ-साथ धक्का मारने वाले वाहन को ढूंढने की मांग की है.