ETV Bharat / city

केरोसिन ब्लास्ट: तेल डालते ही लालटेन हुआ ब्लास्ट, झुलसी महिला, अस्पताल में भर्ती - गिरिडीह में केरोसिन ब्लास्ट

हजारीबाग के बाद गिरिडीह में भी किरोसिन तेल के कारण लालटेन ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में एक महिला झुलस गई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lantern blasted after adding kerosene in giridih
केरोसिन ब्लास्ट का मामला
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:13 PM IST

गिरिडीहः हजारीबाग के बाद गिरिडीह में भी केरोसिन तेल से विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है. यहां धनवार प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में जलते हुए लालटेन में केरोसिन तेल डालते ही लालटेन फट गया. घटना में स्थानीय पंकज राय की पत्नी उषा देवी झुलस गई है. महिला को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग केरोसिन विस्फोट मामले में होगी फ्लैश प्वाइंट जांच, प्रशासन ने लिया निर्णय

जांच जारी

इधर, मामले की सूचना पर धनवार पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे केरोसिन तेल ही कारण है या वजह कुछ और ही है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि केरोसिन तेल किस डीलर के यहां से लाया गया था.

गिरिडीहः हजारीबाग के बाद गिरिडीह में भी केरोसिन तेल से विस्फोट होने का मामला प्रकाश में आया है. यहां धनवार प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में जलते हुए लालटेन में केरोसिन तेल डालते ही लालटेन फट गया. घटना में स्थानीय पंकज राय की पत्नी उषा देवी झुलस गई है. महिला को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग केरोसिन विस्फोट मामले में होगी फ्लैश प्वाइंट जांच, प्रशासन ने लिया निर्णय

जांच जारी

इधर, मामले की सूचना पर धनवार पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे केरोसिन तेल ही कारण है या वजह कुछ और ही है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि केरोसिन तेल किस डीलर के यहां से लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.