ETV Bharat / city

गिरिडीह सीसीएल कबरीबाद मार्ग में भू-धंसान, कोई हताहत नहीं - गिरिडीह की खबर

गिरिडीह में अवैध कोयला खनन के कारण भू-धंसान की घटना हुई है. सीसीएल कबरीबाद माइंस के समीप हुए हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Landslide in Giridih
Landslide in Giridih
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:57 AM IST

गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर सें भू-धंसान (landslide in Giridih) की घटना हुई है. यह घटना बनियाडीह-कबरीबाद - बरवाडीह मुख्य मार्ग के कबरीबाद के पास घटी है. यहां सड़क लगभग 100 मीटर तक धंस गयी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. घटना के पीछे कोयले के अवैध खनन (Illegal Mining of Coal) को कारण बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते जमीन लगभग 15 फीट तक धंस गयी. जमीन धंसने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. घटना के बाद इस मार्ग से फिलहाल के लिए परिचालन बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- धनबाद में भू धंसान, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन

किसी तरह का नुकसान नहीं: बता दें कि भू-धंसान की जानकारी सबसे पहले परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को मिली. सूचना मिलते ही प्रबंधन की टीम एक्टिव हो गई और हादसे वाली जगह को ब्लॉक करते हुए आगे की कार्रवाई की गई. हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

देखें वीडियो

लम्बे समय से होता है अवैध खनन: यहां बता दें कि बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर लोग लंबे समय से अवैध कोयला खनन (Illegal Mining of Coal) का कार्य करते आ रहे है. स्थानीय सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार डोजरिंग करने व एफआईआर करने के बाद भी खंता संचालक अवैध खनन का कार्य करने से बाज नही आते है. इन्ही सब वजह से भू धंसान की संभावना जताई जा रही है.

गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर सें भू-धंसान (landslide in Giridih) की घटना हुई है. यह घटना बनियाडीह-कबरीबाद - बरवाडीह मुख्य मार्ग के कबरीबाद के पास घटी है. यहां सड़क लगभग 100 मीटर तक धंस गयी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. घटना के पीछे कोयले के अवैध खनन (Illegal Mining of Coal) को कारण बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते जमीन लगभग 15 फीट तक धंस गयी. जमीन धंसने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. घटना के बाद इस मार्ग से फिलहाल के लिए परिचालन बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- धनबाद में भू धंसान, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन

किसी तरह का नुकसान नहीं: बता दें कि भू-धंसान की जानकारी सबसे पहले परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को मिली. सूचना मिलते ही प्रबंधन की टीम एक्टिव हो गई और हादसे वाली जगह को ब्लॉक करते हुए आगे की कार्रवाई की गई. हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

देखें वीडियो

लम्बे समय से होता है अवैध खनन: यहां बता दें कि बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर लोग लंबे समय से अवैध कोयला खनन (Illegal Mining of Coal) का कार्य करते आ रहे है. स्थानीय सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार डोजरिंग करने व एफआईआर करने के बाद भी खंता संचालक अवैध खनन का कार्य करने से बाज नही आते है. इन्ही सब वजह से भू धंसान की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.