गिरिडीह: एक सप्ताह पूर्व अगवा हुआ पीडीएस डीलर का बेटा शनिवार को नाटकीय ढंग से अपने घर वापस लौट आया. घर लौटा अंकित काफी सहमा हुआ है और किसी से बात नहीं कर रहा है. हालांकि अंकित के घर लौटने से उसके पिता अशोक वर्णवाल और मां काफी खुश हैं.
पुलिस ने भी ली राहत की सांस
वहीं, पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. घर लौटने पर अंकित ने बताया कि उसके साथ अपराधियों ने मारपीट की थी. अंकित की वापसी के बाद फिरौती देने की चर्चा भी बाजार में है, लेकिन परिजन इंकार कर रहे हैं. इधर वापसी के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी अंकित से पूछताछ की है.
13 जुलाई की रात हुआ था अपहरण
पुलिस का कहना है कि पुलिसिया दबाव में अंकित को अपराधियों ने मुक्त किया है. बता दें कि बीते 13 जुलाई की रात को तिसरी प्रखंड के ग्राम खटपोंक से राशन डीलर अशोक कुमार वर्णवाल के एकलौते बेटे अंकित कुमार का 8-10 हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया.
ये भी पढ़ें- 21 जुलाई को नक्सलियों का झारखंड बंद वापस, शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो को बताया फर्जी
कई इलाके में हुई थी छापेमारी
इस घटना के बाद से झारखंड-बिहार के कई इलाके में छापेमारी की जा रही थी. पांच सौ से अधिक घरों की तलाशी भी ली गई थी.