गिरिडीहः जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 48 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद मौजूद थे. गुरुवार रात तक चले इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के दिवगंत नेताओं के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस कार्यक्रम में से 12 प्रस्ताव पारित किया, जिनमें सीसीएल क्षेत्र में बसे लोगों को जाति-आवासीय प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना देने, डीवीसी के मुख्यालय को झारखंड में लाने, सर जेसी बोस विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग मुख्य रूप से है.
ये भी पढ़ें-मुठभेड़ में JJMP कमांडर की मौत की जांच करेगी CID, केस का अनुसंधान टेकओवर करने का आदेश
मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस कार्यक्रम में मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि हेंमत सरकार जनहित का काम कर रही है. इसका प्रमाण बजट में देखने को मिला. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी अपनी बातों को रखा.
नहीं पहुंचे दिशोम गुरु
इस कार्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन किसी कारण से वे नहीं पहुंचे. हालांकि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जरूर जमा थी.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 43% बच्चे कुपोषित, यूनिसेफ की परिचर्चा में जताई गई चिंता
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन के अलावे अजीत कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अंसारी, हरगौरी साहू, अर्जुन रवानी, तेजलाल मंडल, रॉकी सिंह समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.