गिरिडीह: शिवम ग्रुप ऑफ कंपनीज के झारखंड-बंगाल के 25 से भी अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा बुधवार को छापेमारी की गई थी, जो अबतक जारी है. गुरूवार को भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल और झारखंड के धनबाद, रांची समेत विभिन्न जिलों से आयी आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही.
इस दौरान शिवम समूह के शिवम स्टील, सत्यम स्टील, सुंदरम स्टील, सिसकॉन टीएमटी के फैक्ट्री व कंपनी के निदेशक बिनोद अग्रवाल के आवास, मारूति टावर स्थित कंपनी के कार्यालय समेत बंगाल और झारखंड के विभिन्न जिलों में स्थित उनके दफ्तरों में महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाला गया.
चार सौ करोड़ से भी ज्यादा रकम बरामद
अभी तक आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में चार सौ करोड़ से भी ज्यादा रकम पर, कर वंचना किये जाने की जानकारी विभाग को हाथ लगी है. छापामारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को भारी मात्रा में नकद बरामद करने में सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने बड़ा चौक स्थित शिवम ग्रुप के कार्यालय से यह रकम बरामद किया है. हालांकि अभी तक अधिकारियों ने मीडिया को पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है.
फर्जी कंपनियों का हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी द्वारा आधे दर्जन से भी ज्यादा फर्जी कंपनियों के संचालन का खुलासा अबतक हो चुका है. इनमें से कई कंपनी का कार्यालय कोलकाता दिखाया गया है, जो जमीन पर नहीं है. कंपनी के पते पर जब भौतिक सत्यापन किया गया तो आयकर विभाग को वहां कंपनी का कोई दस्तावेज हासिल नहीं हुआ.
टीम ने छापामारी के साथ ही स्टॉक रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया था. स्टॉक रजिस्टर के साथ भौतिक सत्यापन करने के उपरांत यह स्पष्ट हुआ की स्टॉक में भी व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई है.
ये भी देखें- शादीशुदा लड़की ने पति को छोड़ दोबारा की शादी, गांव वालों की मौजूदगी में हुए सात फेरे
बताया जाता है कि कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये पर टैक्स चोरी की सूचना कोलकाता के प्रधान आयकर निदेशक अशीष वर्मा को मिली थी. इसके बाद कई टीमों का गठन किया गया और एक साथ बुधवार की सुबह काफी गुप्त तरीके से कंपनी के 25 से अधिक ठिकानों पर रेड मारा गया.