गिरिडीह: डीसी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिरनी के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी के द्वारा विभिन्न अल्पसंख्यक विद्यालयों की फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए जांच की गई. शुक्रवार को अबु हुरैरा एकेडमी, एएल एचएमडी, एनएल पब्लिक स्कूल, बिरनी, एमएन नेशनल स्कूल, खुरचुट्टा, बेंगाबाद का भौतिक सत्यापन और वहां अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जांच की गई.
इस दौरान जांच कमिटी द्वारा विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ ससमय देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के दौरान जो जरूरी दस्तावेज हैं, उनकी जांच की गई. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया गया कि जिन योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन सभी की जांच कर शीघ्र उनको छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुशील मोदी का छलका दर्द, कहा- कोई नहीं छीन सकता कार्यकर्ता का पद
इसके साथ ही गठित जांच कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने के दौरान विद्यालय का नाम, विद्यालय की स्वीकृति, विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या, विद्यालय में कुल अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की संख्या, विद्यालय में वर्ग कक्षा की संख्या, विद्यालय में छात्रावास है या नहीं, छात्रावास में बेड की संख्या, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य का नाम, विद्यालय महाविद्यालय का नोडल पदाधिकारी का नाम, लॉकडाउन से पूर्व विद्यालय बंद होने से पहले अंतिम विद्यालय दिवस को पढ़ाए गए विषय का छात्रों का नोटबुक, छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संपूर्ण विवरण, बैंक डिटेल आदि की जांच की गई.