गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के झरी पुल के निकट जीटी रोड के किनारे होटल की आड़ में अवैध रूप से संचालित अंग्रेजी शराब के कारोबार का बगोदर पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब, विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, रैपर आदि बरामद किये हैं.
और पढें-चतरा में CAA के विरोध में विशाल रैली की तैयारी, कई दिग्गज होंगे शामिल
इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना के बाद एएसआई रजनीश कुमार और राजकिशोर शर्मा को दल-बल के साथ सत्यापन के लिए भेजा गया, जहां मामले का भंडाफोड़ हुआ. थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि लंबे समय से अवैध रूप से शराब का कारोबार होने की संभावना लग रही है. मकान के ऊपरी कमरे में होटल संचालित किया जा रहा था, जबकि नीचे के कमरे में शराब बनाने का कारोबार संचालित हो रहा था. उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार के संचालक का पता लगाया जा रहा है.