गिरिडीह: नई दिल्ली से गया, धनबाद होते हुआ हावड़ा को जोड़ने वाला रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन पटरी पर पोल संख्या 338/06 के पास ट्रेन की चपेट में हाथी आ गया. इस बादसे में हाथी की मौत हो गई वहीं मालगाड़ी बीसीएन एचएल का इंजन और एक बोगी क्षतिग्रस्त होकर बेपटरी हो गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आवागमन सुचारु हो सका. इस घटना में हाथी को टक्कर मारने के बाद किस तरह मालगाड़ी का इंजन और डब्बा क्षतिग्रस्त हुआ और कैसे पूरी घटना घटी इसकी जानकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा अपने सहयोगी धर्मेंद्र पाठक के साथ ली.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत, ट्रेन के बेपटरी होने से यातायात बाधित
झुंडा से बिछड़ा हुआ था हाथी: इस मामले पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर सुरेश राम ने बताया कि सरिया और आसपास के इलाके में हाथी के दो झुंड चल रहे हैं. एक झुंड में 26-27 हाथी हैं जबकि दूसरे झुंड में दो हाथी हैं. यह दो हाथी अपने ही झुंड से बिछड़ गए हैं. शुक्रवार की रात को झुंड से बिछड़े हाथी को वन विभाग की क्यूआरटी गांव से बाहर कर रही थी. हाथी इसी दौरान भागते हुए पटरी की तरफ आ गए और मालगाड़ी ने हाथी के पिछले हिस्से में धक्का मार दिया.