ETV Bharat / city

बैंड बाजा बारात पूरी तरह थे तैयार, अचानक दूल्हा मंडप छोड़ हुआ फरार - Jharkhand news

गिरिडीह के गांडेय में एक विवाह समारोह से दूल्हा शादी छोड़कर फरार हो गया. दूल्हे के अचानक उठाए गए इस कदम से वहां अफरा-तफरी मच गई और हंगामा शुरू हो गया. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.

groom absconded from his own marriag
groom absconded from his own marriag
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:16 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला में एक शादी समारोह में अचानक उस वक्त खलबली मच गई जब दूल्हा मंडप छोड़ अचानक फरार हो गया. शादी की रस्म चल ही रही थी कि अचानक दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और मंडप छोड़ कर वहां से रफ्फूचक्कर हो गया. दूल्हे के शादी के मंडप छोड़ कर भागने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और हंगामा शुरू हो गया. मामले की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: लड्डू के चलते दूल्हे ने कैंसिल कर दी शादी, पुलिस को देना पड़ा दखल

मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के कृष्णानगर के रहने वाले युवक की शादी सरिया की रहने वाली युवती के साथ तय की गई थी. शादी के लिए बेंगाबाद थाना अंतर्गत कर्णपुरा स्थित एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया था. लड़का और लड़की पक्ष होटल पहुंचे गए थे. शादी की पूरी तैयारी चल रही थी और बैंड बाजा बारात सज धज कर तैयार था. समारोह में शामिल सभी लोग शादी का आनंद उठा रहे थे कि अचानक वरमाला के बाद दूल्हा शादी के मंडप से उठ गया. पूछे जाने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर वहां से फरार हो गया.

दूल्हे की इस हरकत से सभी लोग अवाक रह गए. दूल्हे की खोजबीन शुरू हुई मगर दूल्हा समारोह से गायब हो चुका था. बेचारी दुल्हन आस लगाए बैठी रही मगर दूल्हा लौट कर नहीं आया. दूल्हे के गायब होने के बाद लड़की पक्ष ने हंगामा शुर कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए फौरन मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि दूल्हे के मंडप से भागने के पीछे किसी वीडियो का वायरल होना है. हालांकि वीडियो किस का है और वीडियो में क्या है इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.

गांडेय, गिरिडीह: जिला में एक शादी समारोह में अचानक उस वक्त खलबली मच गई जब दूल्हा मंडप छोड़ अचानक फरार हो गया. शादी की रस्म चल ही रही थी कि अचानक दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और मंडप छोड़ कर वहां से रफ्फूचक्कर हो गया. दूल्हे के शादी के मंडप छोड़ कर भागने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और हंगामा शुरू हो गया. मामले की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: लड्डू के चलते दूल्हे ने कैंसिल कर दी शादी, पुलिस को देना पड़ा दखल

मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के कृष्णानगर के रहने वाले युवक की शादी सरिया की रहने वाली युवती के साथ तय की गई थी. शादी के लिए बेंगाबाद थाना अंतर्गत कर्णपुरा स्थित एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया था. लड़का और लड़की पक्ष होटल पहुंचे गए थे. शादी की पूरी तैयारी चल रही थी और बैंड बाजा बारात सज धज कर तैयार था. समारोह में शामिल सभी लोग शादी का आनंद उठा रहे थे कि अचानक वरमाला के बाद दूल्हा शादी के मंडप से उठ गया. पूछे जाने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर वहां से फरार हो गया.

दूल्हे की इस हरकत से सभी लोग अवाक रह गए. दूल्हे की खोजबीन शुरू हुई मगर दूल्हा समारोह से गायब हो चुका था. बेचारी दुल्हन आस लगाए बैठी रही मगर दूल्हा लौट कर नहीं आया. दूल्हे के गायब होने के बाद लड़की पक्ष ने हंगामा शुर कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए फौरन मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि दूल्हे के मंडप से भागने के पीछे किसी वीडियो का वायरल होना है. हालांकि वीडियो किस का है और वीडियो में क्या है इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.