बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. बगोदर बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, मुखिया हीना प्रवीण इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर पेंशन योजना के 15 लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई.
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद पेंशन योजना के 15 लाभुकों को पेंशन योजना की स्वीकृति दी गई. मौके पर अधिकारियों ने जनता की फरियाद को सुना और समाधान का आश्वासन भी दिया. इधर जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार का बजट ऐतिहासिक, गुरुजी का सपना होगा साकार: सुप्रियो भट्टाचार्य
मौके पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड जमीन से संबंधित रसीद निर्गत करने सहित अन्य मामलों को लेकर सौ से भी अधिक आवेदन जमा किए गए. बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में आऐ जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.