गिरिडीहः पचंबा थाना इलाके के एक गांव की लड़की घर से कुछ दूरी पर खेत में बंधी मिली है. लड़की बेसुध अवस्था में मिली है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
इधर लड़की की मां का कहना है कि बुधवार को ही उनकी बेटी घर से निकली थी. इसके बाद वह लौटी नहीं. सुबह में जानकारी मिली की उसकी बेटी खेत में पड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है वह कुछ बता नहीं सकती. हालांकि लड़की की मां एक युवक पर गंभीर आरोप लगा रही है. इधर पुलिस अभी मामले की जांच करने की बात कह रही है.