ETV Bharat / city

गिरिडीहः बाहर से आने वाले 3 दिन आंगनबाड़ी केंद्र में रहेंगे, कोरोना को लेकर ग्रामीणों की अनोखी पहल

गिरिडीह में कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर एक विशेष पहल शुरू की है. महानगरों और विदेशों से आने वाले लोगों को घरों में नहीं बल्कि आंगनबाड़ी केंद्र में रहना होगा.

Corona in giridh
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:05 AM IST

गिरिडीहः कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरे देश में प्रयास जारी हैं. सभी स्तरों पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैंं. इस रोग के नियंत्रण के लिए जिले के ग्रामीणों ने एक बड़ा निर्णय लिया है. निर्णय के अनुसार महानगरों और विदेशों से आने वाले लोगों के सीधे घर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्हें चार दिनों तक गांव के स्कूल या आंगनवाड़ी केन्द्र में रखा जाएगा. कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं देखे जाने पर उन्हें घर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बगोदर प्रखंड के नावाडीह के ग्रामीणों ने एक अच्छी निर्णय ली है. ग्रामीणों के निर्णय के अनुसार महानगरों और विदेशों से आने वाले ग्रामीणों को तीन-चार दिनों तक घर जाने से रोकने एवं इस दौरान गांव के स्कूल में उसके ठहराव की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया है. झामस के महासचिव परमेश्वर महतो की मौजूदगी में ग्रामीणों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के सीधे घर आने पर खतरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि फिलहाल ऐसे लोगों को तीन दिनों तक स्कूल या आंगनबाड़ी परिसर में ठहराया जाएगा.

यहां उनके लिए सभी व्यवस्था की जाएगी. लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था के साथ मच्छरदानी, लाइट आदि के भी प्रबंध किए जाएंगे. स्थानीय झामस नेता ने बताया कि नावाडीह के ग्रामीणों की ओर से इस निर्णय को अन्य गांवों में भी लागू करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.

गिरिडीहः कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरे देश में प्रयास जारी हैं. सभी स्तरों पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैंं. इस रोग के नियंत्रण के लिए जिले के ग्रामीणों ने एक बड़ा निर्णय लिया है. निर्णय के अनुसार महानगरों और विदेशों से आने वाले लोगों के सीधे घर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्हें चार दिनों तक गांव के स्कूल या आंगनवाड़ी केन्द्र में रखा जाएगा. कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं देखे जाने पर उन्हें घर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बगोदर प्रखंड के नावाडीह के ग्रामीणों ने एक अच्छी निर्णय ली है. ग्रामीणों के निर्णय के अनुसार महानगरों और विदेशों से आने वाले ग्रामीणों को तीन-चार दिनों तक घर जाने से रोकने एवं इस दौरान गांव के स्कूल में उसके ठहराव की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया है. झामस के महासचिव परमेश्वर महतो की मौजूदगी में ग्रामीणों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के सीधे घर आने पर खतरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि फिलहाल ऐसे लोगों को तीन दिनों तक स्कूल या आंगनबाड़ी परिसर में ठहराया जाएगा.

यहां उनके लिए सभी व्यवस्था की जाएगी. लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था के साथ मच्छरदानी, लाइट आदि के भी प्रबंध किए जाएंगे. स्थानीय झामस नेता ने बताया कि नावाडीह के ग्रामीणों की ओर से इस निर्णय को अन्य गांवों में भी लागू करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.