गिरिडीह: कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई है. कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की स्थिति में लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपने एक महीने का पेंशन पीएम राहत कोष में शनिवार को जमा किया है. उन्होंने पेंशन की एक लाख पांच हजार राशि पीएम राहत कोष में जमा की है. उन्होंने बताया कि उक्त राशि पूर्व सांसद कोडरमा और पूर्व विधायक राजधनवार मद से मिलने वाली एक माह की पेंशन की राशि है जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: तीन जोन में बंटी हिंदपीढ़ी, रांची में पांच डीएसपी की पोस्टिंग
उन्होंने बताया कि आज भारत में भी कोरोना नामक वायरस ने अपनी जकड़ बना ली है. उन्होंने प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल रविवार की रात 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की सभी लाइट बंद कर मोमबत्ती, दीपक या मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाने की अपील भी की है. उन्होंने एक लाख पांच हजार का चेक सरिया बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जमा किया है.