बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका बाजार टांड के पास बुधवार को चलती ट्रेलर में आग लग गई. ट्रेलर में रूई लदी हुई थी. गाड़ी से धुआं निकलने की जानकारी होने पर ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी को जीटी रोड पर आड़े- तिरछे खड़ा दिया. ट्रेलर में आग लगने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेलर पर लदे रूई को बाहर निकाला. इस बीच थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
आग पर पाया काबू
जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण कर रहे डीवीएल कंपनी के पानी टैंकर को मंगाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया. घटना के लगभग दो घंटे के अंदर राजधनवार से दमकल की गाड़ी आई. जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.
ये भी पढ़े- राज्य में 15 फरवरी तक खरीदी जाएगी धान, पूरी तरह से सूखने पर ही धान की हो खरीद: डॉ रामेश्वर उरांव
वाहनों का आवागमन प्रभावित
ट्रेलर के ड्राइवर मुकेश ने बताया कि कोलकाता से रूई लादकर पानीपत के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह घटना घटी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इधर बीच रोड में यह घटना होने से जीटी रोड के एक लेन पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा.