गिरिडीह: जिले के करबला रोड पर खड़े ट्रैक्टर पर लदे बिचाली में आग लग गई. आग को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दमकल की टीम आकर आग पर काबू पाया.
करबला रोड में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक ट्रैक्टर पर लदे बिचाली में आग लग गई. आग लगने के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वाहन चालक की नजर आग पर पड़ी. जिसके बाद चालक ने किसी तरह वाहन से बिचाली को सड़क पर पलट दिया और हल्ला करने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जगे और मामले की सूचना नगर थाना प्रभारी को दिया. पुलिस ने दमकल को सूचना दी. दमकल की टीम पहुंची. घंटों समय बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़े- गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि रविवार की मध्य रात्रि बिचाली लादकर एक ट्रैक्टर झरिया गादी की तरफ जा रहा थ. इसी दौरान बिजली की तार से बिचाली का ऊपरी हिस्सा सट गया और शॉट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने बिचाली को सड़क पर पलट दिया. जिसके बाद शोर मचाते हुए वह वाहन को लेकर निकल गया.