गिरिडीह: कोरोना वायरस को लेकर जरूरतमंदों के सहयोग के लिए सरकार ने जारी किए गए हेल्पलाइन का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार ने बुधवार को की गई एक मामले की जांच में इस तरह के मामले सामने आएं हैं. जरूरतमंदों के बजाए संपन्न वर्ग के एक व्यक्ति ने 181 नंबर में शिकायत की गई थी कि इस लॉकडाउन में उन्हें राशन की किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसकी जानकारी बीडीओ को हुई तब मामले का जांच किया और जांच में सामने आई हकीकत पर वे चौक गए.
ये भी देखें- लॉकडाउन के कारण 35 दिनों से फंसे थे बाराती, ईटीवी भारत की पहल के बाद हुई जांच
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राशन की किल्लत होने की शिकायत 181 हेल्पलाइन में करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक फाइनेंस कंपनी में बीईओ के पद पर कार्यरत है और वह बगोदर के एक किराए के मकान में रहता है और उसकी अच्छी तनख्वाह भी है. शंभू कुमार ने 181 नंबर पर शिकायत की थी वे लातेहार जिले के कुंदरी गांव के रहने वाले हैं और बगोदर में एक प्राइवेट काम करते हैं. उन्होंने खुद सहित तीन परिवारों को इस लॉकडाउन में खाने- पीने की समस्या हो रही है. जांच के बाद बीडीओ ने डाट- फटकार के बाद उस शख्स ने गलती स्वीकारते हुए बीडीओ से माफी मांगा है.