ETV Bharat / city

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त, चट कर गए कई क्विंटल अनाज

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के लुसियो गांव में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज खा गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ ने मौके पर प्रभावित घरवालों को तत्काल सरकारी सहायता के तौर पर 25 किलो अनाज दिया.

Elephant rage in Giridih, Giridih Police, Dumri BDO Somnath Bankira, Herd of Elephants, गिरिडीह में हाथियों का उत्पात, गिरिडीह पुलिस, डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, हाथियों का उत्पात, हाथियों का झुंड
क्षतिग्रस्त मकान
author img

By

Published : May 1, 2020, 3:56 PM IST

डुमरी, गिरीडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के लुसियो गांव में बीती रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज खा गया. मामले की सूचना के बाद डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा गांव पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. बीडीओ ने मौके पर प्रभावित घरवालों को तत्काल सरकारी सहायता के तौर पर 25 किलो अनाज दिया.

बीडीओ ने दी तत्काल मदद

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे एक हाथी लुसियो गांव में घुस आया. इस दौरान गांव के लोग सोए हुए थे. हाथी के आने की आहट से ग्रामीणों की आंख खुली तो हाथी को देख ग्रामीण जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान हाथी ने गांव के पतिलाल सोरेन और ढेबा सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज खा गया.

ये भी पढ़ें- भालू ने दो ग्रामीणों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

बीडीओ बंकिरा आज सुबह लुसियो गांव पहुंचकर घटना और क्षति की जानकारी ली और तत्काल सहायता के तौर पर पतिलाल सोरेन को 15 किलो और ढेबा सोरेन को 10 किलो चावल दिया. साथ ही पतिलाल सोरेन की गर्भवती पत्नी की जांच के लिए चिकित्सक भेजने का आश्वासन दिया. वहीं, हाथी के गांव में उत्पात मचाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और क्षति का जयाजा लिया.

डुमरी, गिरीडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के लुसियो गांव में बीती रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज खा गया. मामले की सूचना के बाद डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा गांव पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. बीडीओ ने मौके पर प्रभावित घरवालों को तत्काल सरकारी सहायता के तौर पर 25 किलो अनाज दिया.

बीडीओ ने दी तत्काल मदद

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे एक हाथी लुसियो गांव में घुस आया. इस दौरान गांव के लोग सोए हुए थे. हाथी के आने की आहट से ग्रामीणों की आंख खुली तो हाथी को देख ग्रामीण जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान हाथी ने गांव के पतिलाल सोरेन और ढेबा सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा कई क्विंटल अनाज खा गया.

ये भी पढ़ें- भालू ने दो ग्रामीणों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

बीडीओ बंकिरा आज सुबह लुसियो गांव पहुंचकर घटना और क्षति की जानकारी ली और तत्काल सहायता के तौर पर पतिलाल सोरेन को 15 किलो और ढेबा सोरेन को 10 किलो चावल दिया. साथ ही पतिलाल सोरेन की गर्भवती पत्नी की जांच के लिए चिकित्सक भेजने का आश्वासन दिया. वहीं, हाथी के गांव में उत्पात मचाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और क्षति का जयाजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.