ETV Bharat / city

पुस्तकालय के लिए गांव में हो रहा चंदा, बच्चों की शिक्षा के लिए लोग गंभीर

गिरिडीह बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी के लोग एकजुट होकर गांव के लिए पुस्तकालय देने के प्रयास में जुटे हैं. इसके लिए चंदा किया जा रहा है (Donation To Library). लाइब्रेरी बनने से यहां के बच्चे काफी खुश हैं.

Donation is being given for library
Donation is being given for library
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 4:57 PM IST

गिरिडीह: जिले के एक गांव में मंदिर-मस्जिद नहीं बल्कि पुस्तकालय के लिए चंदा हो रहा है (Donation To Library). यहां एक जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें सभी बच्चे किताब से ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. इस पुस्तकालय को बनाने में एक पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दोनों समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लें रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सांप्रदायिक सौहार्द्र मिसालः हिंदू परिवार करता है मुहर्रम के नियमों पालन, चांद दिखने के बाद महिलाएं नहीं लगाती सिंदूर


बच्चों के भविष्य के लिए एकजुटता: बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी (Beko West of Bagodar Block) के युवाओं ने की है. लोगों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों को बेहतर पुस्तक की तलाश रहती है. ऐसे ने बेको और आसपास गांव के बच्चों को भटकना पड़ता है. गांव में पुस्तकालय बनेगा तो बच्चों को पढ़ने के लिए एक पड़ाव भी मिलेगा और जरूरी किताबें उन्हें वहां मिलेगी. स्थानीय और देश-दुनिया की खबरों से बुजुर्गों को रूबरू कराने के लिए दैनिक अखबार रहेगा.

देखें वीडियो
पुलिस अधिकारी ने शुरू की पहल: यहां बताया गया कि गांव के युवा नागेश्वर साव ने पुस्तकालय को लेकर पहल की. नागेश्वर जामताड़ा पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनके द्वारा की गई पहल के बाद गांव के शिक्षित युवा शमशाद आलम, नवीन कुमार, रमेश कुमार समेत कई युवा पुस्तकालय निर्माण के लिए आगे आएं हैं. गांव के जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन में पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है. यहां बताया गया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुस्तकालय निर्माण का निर्णय लिया गया. इसके बाद से सरकारी स्कूल के ठीक बगल में अवस्थित स्कूल को दुरुस्त किया जा रहा है. गांव के ही सिकंदर अली बताते हैं कि जल्द ही पुस्तकालय आरंभ कर दिया जाएगा.बच्चों में खुशी: बताया गया कि बेको और आसपास के गांव को मिला दिया जाए तो लगभग तीन हजार बच्चे अध्ययनरत हैं. इस पुस्तकालय का लाभ इन बच्चों को मिलेगा. वहीं, स्कूल के बच्चों के अलावा विद्यालय के शिक्षक भी काफी खुश हैं.

गिरिडीह: जिले के एक गांव में मंदिर-मस्जिद नहीं बल्कि पुस्तकालय के लिए चंदा हो रहा है (Donation To Library). यहां एक जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें सभी बच्चे किताब से ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. इस पुस्तकालय को बनाने में एक पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दोनों समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लें रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सांप्रदायिक सौहार्द्र मिसालः हिंदू परिवार करता है मुहर्रम के नियमों पालन, चांद दिखने के बाद महिलाएं नहीं लगाती सिंदूर


बच्चों के भविष्य के लिए एकजुटता: बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी (Beko West of Bagodar Block) के युवाओं ने की है. लोगों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों को बेहतर पुस्तक की तलाश रहती है. ऐसे ने बेको और आसपास गांव के बच्चों को भटकना पड़ता है. गांव में पुस्तकालय बनेगा तो बच्चों को पढ़ने के लिए एक पड़ाव भी मिलेगा और जरूरी किताबें उन्हें वहां मिलेगी. स्थानीय और देश-दुनिया की खबरों से बुजुर्गों को रूबरू कराने के लिए दैनिक अखबार रहेगा.

देखें वीडियो
पुलिस अधिकारी ने शुरू की पहल: यहां बताया गया कि गांव के युवा नागेश्वर साव ने पुस्तकालय को लेकर पहल की. नागेश्वर जामताड़ा पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनके द्वारा की गई पहल के बाद गांव के शिक्षित युवा शमशाद आलम, नवीन कुमार, रमेश कुमार समेत कई युवा पुस्तकालय निर्माण के लिए आगे आएं हैं. गांव के जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन में पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है. यहां बताया गया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुस्तकालय निर्माण का निर्णय लिया गया. इसके बाद से सरकारी स्कूल के ठीक बगल में अवस्थित स्कूल को दुरुस्त किया जा रहा है. गांव के ही सिकंदर अली बताते हैं कि जल्द ही पुस्तकालय आरंभ कर दिया जाएगा.बच्चों में खुशी: बताया गया कि बेको और आसपास के गांव को मिला दिया जाए तो लगभग तीन हजार बच्चे अध्ययनरत हैं. इस पुस्तकालय का लाभ इन बच्चों को मिलेगा. वहीं, स्कूल के बच्चों के अलावा विद्यालय के शिक्षक भी काफी खुश हैं.
Last Updated : Aug 9, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.