गिरिडीहः कोरोना वायरस के मरीज देशभर में मिल रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से अभी तक देश में दो लोगों की मौत होने की बात सामने आयी है. ऐसे में जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य महकमा को पूरी तरह सचेत रहने का निर्देश दे रखा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान
वहीं, सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में कोरोना के संदिग्ध को 14 दिनों तक रखा जाएगा. जो भी लोग इनफ्लुएंजा, बुखार, सर्दी-खांसी के लक्षण के साथ पहुंचता है तो उसकी मेडिकल हिस्ट्री, ट्रैवेल हिस्ट्री को चेक करने के बाद ही उसे इस वार्ड में रखा जाएगा.
डीसी ने लिया वार्ड का जायजा
डीसी राहुल कुमार सिन्हा इस वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा और डॉ सिद्धार्थ सन्याल से तैयारी की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि इस वार्ड में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के साथ चिकित्सक भी रहेंगे जिन्हें जवाबदेही की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. वहीं, डीसी ने बताया कि इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाके, सिनेमाघरों, स्कूलों में भी कोरोना से बचने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.