गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव पहले की तरह किए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. इसे लेकर स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई. धनबाद- फिरोजपुर- लुधियाना एक्सप्रेस और पुरी- नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस की ठहराव किए जाने की मांग की गई. बताया जाता है कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगाया गया है. इसे लेकर विगत दिनों कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की ओर से झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा गया था. जिसमें ट्रेनों का ठहराव पूर्व की हीं तरह किए जाने की मांग की गई थी.
इसे भी पढ़ें- हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, देखें अपराधियों से बीच सड़क पर कैसे भिड़ा कर्मी
रेल यात्री सुविधा संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बैठक के बाद लोगों ने स्टेशन पहुंचकर मध्य रेलवे धनबाद के मंडल प्रबंधक के नाम हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा भी सौंपा.