ETV Bharat / city

कोरोना पर लगेगी लगाम: गिरिडीह डीसी पहुंचे बगोदर, डोर टू डोर सर्वे का लिया जायजा - गिरिडीह में कोरोना

कोरोना की चेन को ब्रेक करने के मद्देनजर मंगलवार से जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है. इसको लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया.

Deputy Commissioner inspected preparations for Corona in giridih
कोरोना पर लगेगी लगाम
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:15 AM IST

गिरिडीह: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के मद्देनजर मंगलवार से जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है, ताकि सही समय पर लोगों की कोविड जांच कर उनका समुचित उपचार किया जा सके. इसको लेकर मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर फहीम खान की जमीन पर बना सरकारी अस्पताल, जानिए कैसे

निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि सर्वे दल और जांच दल की ओर से घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जा रही है. जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने की स्थिति में व्यक्ति को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्हें नजदीकी पंचायत भवन/विद्यालय में एडमिट कर वहां उनका समुचित उपचार किया जाएगा. इस दौरान डीसी ने सर्वे दल और जांच दल की ओर से कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उनके बनाए गए रजिस्टर की जांच की.

पॉजिटिव मरीजों का अलग डाटा बनाएं

इस दौरान डीसी ने सर्वे दल और जांच दल को निर्देश दिया कि कोई भी घर न छूटे इसका ध्यान रखें. हर घर में जाकर जांच करें. साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों और वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करें.

डीसी ने कहा कि इस दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. सभी के सकारात्मक सहयोग से निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों का अलग से डाटा बनाएं और उसकी एंट्री करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के लिए तत्काल एंबुलेंस की मदद से कोविड केयर अस्पताल में एडमिट कर वहां उनका उचित उपचार करना सुनिश्चित किया जाए.

लोगों से टीकाकरण की अपील

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन और अन्य संसाधनों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसके अलावा डीसी ने कहा कि मृत्यु मामले को रोकना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि जांच की व्यवस्था से संक्रमण/बीमारी का समय से पता चलता है, जिससे मरीज को गंभीर होने के पहले ही इलाज के माध्यम से बचाना संभव होता है.

इसलिए जांच जरूर कराएं. उन्होंने टीकाकरण के लिए भी लोगों से अपील की है. 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीका लगवाएं. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं. टीका ही संक्रमण के खतरे से बचाव करेगा. इसके अलावा उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

डीसी ने कहा जिन लोगों ने कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन ली है, वो सभी सुरक्षित हैं. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. वास्तविकता यह है कि टीका लेने वाले ही अभी ज्यादा सुरक्षित हैं. सभी से अपील है कि वैक्सीन से मृत्यु जैसी अफवाहों में न आएं. जो अफवाह फैलाते हैं, उन्हें भी आप बतायें कि यह टीका सुरक्षित है.

कोरोना का कोई भी लक्षण जैसे-सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार किसी व्यक्ति में दिखे तो जल्द से जल्द उसकी जांच कराएं. जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर सर्वप्रथम एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और दवाएं लेते रहें.

गिरिडीह: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के मद्देनजर मंगलवार से जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है, ताकि सही समय पर लोगों की कोविड जांच कर उनका समुचित उपचार किया जा सके. इसको लेकर मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर फहीम खान की जमीन पर बना सरकारी अस्पताल, जानिए कैसे

निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि सर्वे दल और जांच दल की ओर से घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जा रही है. जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने की स्थिति में व्यक्ति को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्हें नजदीकी पंचायत भवन/विद्यालय में एडमिट कर वहां उनका समुचित उपचार किया जाएगा. इस दौरान डीसी ने सर्वे दल और जांच दल की ओर से कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उनके बनाए गए रजिस्टर की जांच की.

पॉजिटिव मरीजों का अलग डाटा बनाएं

इस दौरान डीसी ने सर्वे दल और जांच दल को निर्देश दिया कि कोई भी घर न छूटे इसका ध्यान रखें. हर घर में जाकर जांच करें. साथ ही घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों और वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करें.

डीसी ने कहा कि इस दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. सभी के सकारात्मक सहयोग से निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों का अलग से डाटा बनाएं और उसकी एंट्री करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के लिए तत्काल एंबुलेंस की मदद से कोविड केयर अस्पताल में एडमिट कर वहां उनका उचित उपचार करना सुनिश्चित किया जाए.

लोगों से टीकाकरण की अपील

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन और अन्य संसाधनों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इसके अलावा डीसी ने कहा कि मृत्यु मामले को रोकना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि जांच की व्यवस्था से संक्रमण/बीमारी का समय से पता चलता है, जिससे मरीज को गंभीर होने के पहले ही इलाज के माध्यम से बचाना संभव होता है.

इसलिए जांच जरूर कराएं. उन्होंने टीकाकरण के लिए भी लोगों से अपील की है. 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीका लगवाएं. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं. टीका ही संक्रमण के खतरे से बचाव करेगा. इसके अलावा उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

डीसी ने कहा जिन लोगों ने कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन ली है, वो सभी सुरक्षित हैं. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. वास्तविकता यह है कि टीका लेने वाले ही अभी ज्यादा सुरक्षित हैं. सभी से अपील है कि वैक्सीन से मृत्यु जैसी अफवाहों में न आएं. जो अफवाह फैलाते हैं, उन्हें भी आप बतायें कि यह टीका सुरक्षित है.

कोरोना का कोई भी लक्षण जैसे-सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार किसी व्यक्ति में दिखे तो जल्द से जल्द उसकी जांच कराएं. जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर सर्वप्रथम एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और दवाएं लेते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.