ETV Bharat / city

नए पुल पर आवागमन शुरू करने को लेकर भीम आर्मी का प्रदर्शन, गाड़ियों की लगी लंबी कतार - गिरिडीह में कोवाड़-कोडरमा पथ जाम

नवनिर्मित पुल पर आवागमन शुरू करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भीम आर्मी सड़क पर उतर आई है. भीम आर्मी ने गिरिडीह के बिरनी में सड़क जाम कर दिया है.

Demand to start traffic on new bridge in giridih
भीम आर्मी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:32 AM IST

गिरिडीह: इरगा नदी पर नए पुल को बने तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है. इस पुल के निर्माण के दौरान अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुल पर आवागमन को शुरू करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार की सुबह कोवाड़-कोडरमा पथ पर खुरजियो में सड़क जाम कर दिया.

देखिए पूरी खबर

यह जाम इरगा नदी के उस पुल पर किया गया है, जिस पर वाहनों का परिचालन जारी है. जाम से वाहनों को लंबी कतारें लग गयी हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष दीपक दास कर रहे हैं. दीपक का कहना है कि जब पुल बन चुका है तो इस पर परिचालन भी शुरू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुराने पुल पर आए दिन दुर्घटना हो रही है. बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद नया पुल से आवागमन को शुरू नहीं किया गया है. इस ओर स्थानीय सांसद, विधायक और अधिकारियों का ध्यान नहीं है. ऐसे में मजबूर होकर सड़क जाम किया गया.

गिरिडीह: इरगा नदी पर नए पुल को बने तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है. इस पुल के निर्माण के दौरान अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुल पर आवागमन को शुरू करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार की सुबह कोवाड़-कोडरमा पथ पर खुरजियो में सड़क जाम कर दिया.

देखिए पूरी खबर

यह जाम इरगा नदी के उस पुल पर किया गया है, जिस पर वाहनों का परिचालन जारी है. जाम से वाहनों को लंबी कतारें लग गयी हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष दीपक दास कर रहे हैं. दीपक का कहना है कि जब पुल बन चुका है तो इस पर परिचालन भी शुरू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुराने पुल पर आए दिन दुर्घटना हो रही है. बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद नया पुल से आवागमन को शुरू नहीं किया गया है. इस ओर स्थानीय सांसद, विधायक और अधिकारियों का ध्यान नहीं है. ऐसे में मजबूर होकर सड़क जाम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.