गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र के फकीरापहरी गांव में विगत 4 दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इसमें 6 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जबकि दो लोगों की मौत बीमारी से हुई है. ऐसे में शराब के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें-बाल सुधार गृह में डबल मर्डर के आरोपी को गांजा पहुंचाने आए दो युवक गिरफ्तार, नशीला पदार्थ बरामद
वहीं, लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इलाके में बड़े पैमाने पर संचालित महुआ के अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि शराब के सेवन से न सिर्फ लोगों की असमय मौत होती है बल्कि इसका विपरीत असर समाज में भी पड़ता है.
लोगों ने कहा कि लड़ाई-झगड़ा, एक्सीडेंट, आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण भी शराब है. नाबालिग बच्चे भी शराब का सेवन कर रहे हैं. इससे उनके माता-पिता के सपने भी अधूरे रह जाते हैं. बगोदर पूर्वी के जिप सदस्य गजेंद्र महतो सहित भाकपा माले नेता भूनेश्वर महतो, अलगडीहा पंचायत के मुखिया अख्तर अंसारी और बेको के समाजिक कार्यकर्ता मनोहर प्रसाद यादव ने महुआ शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.