ETV Bharat / city

गिरिडीहः शिव मंदिर के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि, गीता पाठ का किया आयोजन

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:04 PM IST

बगोदर प्रखंड के प्रमुख शिव मंदिर हरिहर धाम के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने गीता पाठ का आयोजन किया गया.

celebrated death anniversary of Shiva temple founder in giridih
अमरनाथ मुखोपाध्याय की आदमकद प्रतिमा

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के प्रमुख शिव मंदिर हरिहर धाम के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय की 29वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने गीता पाठ का आयोजन किया. पांच ब्राह्मणों ने गीता पाठ किया. इस मौके पर मंदिर के संस्थापक अमरनाथ मुखोपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.

हरिहर धाम मंदिर है प्रसिद्ध

बगोदर प्रखंड मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूरी पर भारत के अनोखे शिव मंदिर के रूप में हरिहर धाम मंदिर स्थित है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और यह शिव लिंगाकार है. इस मंदिर की स्थापना पश्चिम बंगाल निवासी अमरनाथ मुखोपाध्याय ने किया था. बताया जाता है कि बंगाल से कन्याकुमारी तक पदयात्रा पर निकले अमरनाथ मुखोपाध्याय को यह जगह पसंद आ गई थी और उन्होंने भिक्षाटन कर भव्य मंदिर की स्थापना की. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा था और लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. 23 एकड़ भू-भाग में मंदिर परिसर फैला हुआ है. इलाके के लिए यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

ये भी पढ़े- हिनू निबंधन कार्यालय के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप, परेशान करने के लिए लोगों को घुमाते हैं टेबल दर टेबल

गीता पाठ का आयोजन

मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार को बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूजा पाठ के साथ गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक, बेदांती पाठक सहित आचार्य मुरलीधर शर्मा, अरुण पांडे, आनंद पांडे आदि शामिल थे. मौके पर मंदिर के प्रबंधक भीम यादव भी मौजूद थे.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के प्रमुख शिव मंदिर हरिहर धाम के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय की 29वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने गीता पाठ का आयोजन किया. पांच ब्राह्मणों ने गीता पाठ किया. इस मौके पर मंदिर के संस्थापक अमरनाथ मुखोपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.

हरिहर धाम मंदिर है प्रसिद्ध

बगोदर प्रखंड मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूरी पर भारत के अनोखे शिव मंदिर के रूप में हरिहर धाम मंदिर स्थित है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और यह शिव लिंगाकार है. इस मंदिर की स्थापना पश्चिम बंगाल निवासी अमरनाथ मुखोपाध्याय ने किया था. बताया जाता है कि बंगाल से कन्याकुमारी तक पदयात्रा पर निकले अमरनाथ मुखोपाध्याय को यह जगह पसंद आ गई थी और उन्होंने भिक्षाटन कर भव्य मंदिर की स्थापना की. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा था और लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. 23 एकड़ भू-भाग में मंदिर परिसर फैला हुआ है. इलाके के लिए यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

ये भी पढ़े- हिनू निबंधन कार्यालय के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप, परेशान करने के लिए लोगों को घुमाते हैं टेबल दर टेबल

गीता पाठ का आयोजन

मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार को बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूजा पाठ के साथ गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक, बेदांती पाठक सहित आचार्य मुरलीधर शर्मा, अरुण पांडे, आनंद पांडे आदि शामिल थे. मौके पर मंदिर के प्रबंधक भीम यादव भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.