ETV Bharat / city

गिरिडीहः नदी किनारे सड़ी गली अवस्था में शव बरामद, हत्या की आशंका

गिरिडीह के देवरी में नदी किनारे एक शव मिला है. शव गला हुआ मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को फेंका गया है.

dead body found in giridih
शव बरामद
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:09 PM IST

गिरिडीहः देवरी के पथराटांड़ स्थित जंगल में सुखलजोरिया नदी के किनारे एक शव फेंका हुआ पाया गया. शव का कुछ भाग बोरी में भरा हुआ है. वहीं, पास में ही जमीन पर खून के दाग हैं. साथ ही कंबल, गमछा और चप्पल भी पड़े मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि एक सप्ताह पहले किसी व्यक्ति की हत्या कर बोरी में भर कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया था.

ये भी पढ़ें-20 दिन से अंधेरे में हैं हजारीबाग के 100 गांव, ट्रांसफार्मर जलने बिजली आपूर्ति बाधित

कुत्तों ने बोरी से शव को बाहर किया. शव सड़ जाने के बाद शव के पास तेज दुर्गंध हुई तब लोगों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार से ही जंगल में नदी के पास बोरी में शव होने की चर्चा थी. शुक्रवार की सुबह में सुखलजोरिया और पथराटांड़ गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नदी के किनारे सड़ी गली अवस्था में शव पड़ा है. पहनावे से किसी आदमी का शव होने का अनुमान है.

घटना की सूचना पाकर गावां अंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने एसआइ प्रशांत कुमार एएसआई भरत जी दुबे दलबल के साथ पथराटांड़ जंगल पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को जब्त कर लिया.

गिरिडीहः देवरी के पथराटांड़ स्थित जंगल में सुखलजोरिया नदी के किनारे एक शव फेंका हुआ पाया गया. शव का कुछ भाग बोरी में भरा हुआ है. वहीं, पास में ही जमीन पर खून के दाग हैं. साथ ही कंबल, गमछा और चप्पल भी पड़े मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि एक सप्ताह पहले किसी व्यक्ति की हत्या कर बोरी में भर कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया था.

ये भी पढ़ें-20 दिन से अंधेरे में हैं हजारीबाग के 100 गांव, ट्रांसफार्मर जलने बिजली आपूर्ति बाधित

कुत्तों ने बोरी से शव को बाहर किया. शव सड़ जाने के बाद शव के पास तेज दुर्गंध हुई तब लोगों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार से ही जंगल में नदी के पास बोरी में शव होने की चर्चा थी. शुक्रवार की सुबह में सुखलजोरिया और पथराटांड़ गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नदी के किनारे सड़ी गली अवस्था में शव पड़ा है. पहनावे से किसी आदमी का शव होने का अनुमान है.

घटना की सूचना पाकर गावां अंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने एसआइ प्रशांत कुमार एएसआई भरत जी दुबे दलबल के साथ पथराटांड़ जंगल पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.