ETV Bharat / city

डीसी ने किया गांडेय प्रखंड का दौरा, कहा- लौटे मजदूरों को मिलेगा उनके प्रखंड में रोजगार - गिरिडीह डीसी ने कहा लौटे मजदूरों क मिलेगा रोजगार

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रविवार को गांडेय प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि घर वापस लौटे मजदूरों को उनके ब्लॉक में रोजगार दिया जाएगा.

DC rahul kumar sinha visited Gandey Block
गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:43 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: रविवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गांडेय प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल की जा रही है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक योजनाओं को संचालित कर मजदूरों को रोजगार दिया जा सके.

देखें पूरी खबर

अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ब्लॉक परिसर के समीप बनने वाली पीसीसी रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया. मौके पर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि सरकार कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया कराने के दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है.

स्थानीय स्तर मिलेगा रोजगार

उपायुक्त ने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं उनके लिए स्थानीय पंचायत और प्रखंड स्तर पर रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. सभी मजदूरों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद उनके कार्यक्षमता के अनुसार मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत सभी को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IIM रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ को भेजा गया रिम्स

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है. प्रशासनिक स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.

गांडेय, गिरिडीह: रविवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गांडेय प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल की जा रही है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक योजनाओं को संचालित कर मजदूरों को रोजगार दिया जा सके.

देखें पूरी खबर

अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ब्लॉक परिसर के समीप बनने वाली पीसीसी रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया. मौके पर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि सरकार कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया कराने के दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है.

स्थानीय स्तर मिलेगा रोजगार

उपायुक्त ने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं उनके लिए स्थानीय पंचायत और प्रखंड स्तर पर रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. सभी मजदूरों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद उनके कार्यक्षमता के अनुसार मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत सभी को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IIM रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ को भेजा गया रिम्स

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है. प्रशासनिक स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.