डुमरी, गिरिडीह: साइबर ठगों ने समय के साथ ठगी का तरीका भी बदल दिया है. एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले साइबर ठग अब फेसबुक से भी ठगी की घटना को अंजाम देने लगे हैं. साइबर अपराधियों ने डुमरी प्रखंड के बीडीओ सोमनाथ बंकिरा का फेसबुक मैसेंजर साइट हैक कर उनके दोस्तों और शुभचिंतकों को मैसेज भेजकर हजारों रुपए ठग लिए.
लिखित शिकायत
बीडीओ को मामले की जानकारी तब हुई जब कार्यालय के नाजिर ने बीडीओ से अकाउंट नंबर की मांग करते हुए उसमें तत्काल 20 हजार रुपए डालने की बात कही. बीडीओ ने नाजिर को पैसा डालने से मना किया. बीडीओ ने शुक्रवार को साइबर थाना गिरिडीह को घटना की लिखित जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कर्फ्यू में ढील के दौरान इन निर्देशों का करना होगा पालन
फेसबुक से ठगी
बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने डुमरी बीडीओ का फेसबुक मैसेंजर साइट हैक कर लिया और उनके फेसबुक के कई दोस्तों को मैसेज किया कि मेरे दोस्त की बेटी का दुर्घटना हो गया है, जिसके इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है. साथ ही फोनपे, पेटीएम और राजेंद्री नाम से खोले गए बैक अकाउंट का नंबर और आईएफएससी कोड देकर पैसा भेजने को कहा. बीडीओ का मैसेज देख उनके कई दोस्तों और शुभचिंतकों ने तुरंत पैसा भेज दिया.
ये भी पढ़ें- हैवान हुआ पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या
'छवि धुमिल की गई'
पैसे भेजने वालों में इकबाल आलम जमुआ ने 15 हजार, उज्जवल चक्रवर्ती 30 हजार, निशाद 3 हजार, मुचरई 10 हजार सभी चाईबासा निवासी सहित कई लोगों ने 5-5 हजार रुपए भेजे हैं. इस संबंध में बीडीओ ने साइबर थाना गिरिडीह को लिखित सूचना देकर कहा है कि सोमनाथ बंकिरा नाम से मेरा फेसबुक आईडी संचालित है. जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर मेरे फेसबुक दोस्तों को मैसेज कर झांसा देकर ठग लिया. बीडीओ ने कहा कि उनकी छवि धुमिल करने की कोशिश की गई है.