ETV Bharat / city

गिरिडीहः लॉकडाउन के बाद किराना दुकान में भीड़, लिमिट में सामान दे रहे दुकानदार

राज्य में लॉकडाउन के बीच गिरिडीह शहरी इलाके के किराना दुकान में भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. इधर बाजार में आम दिनों की भांति चहलकदमी देखी जा रही है.

Crowd in grocery store after lockdown in giridih
किराना दुकान में भीड़
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 12:51 PM IST

गिरिडीहः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस बीच सोमवार को बाजार खुलते ही किराना दुकान में सामान खरीदने को लेकर आपाधापी मच गयी. लोग खाने-पीने का सामान लेने पहुंचने लगे हैं. एक-एक दुकान में एक साथ दर्जनों लोगों का जमावड़ा लगने लगा. भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी सभी को कतार में रखकर सामान भी लिमिट में दे रहे हैं. वहीं, शहर के गांधी चौक स्थित दुकान में 10 किलो आटा ही देने की बात दुकानदार ने कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफः रिम्स और सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद, डॉक्टरों की मांग पर लिया गया निर्णय

कालाबाजारी की आशंका

इधर लोग कालाबाजारी की आशंका से भी चिंतित हैं. कहा जा रहा है कि जान-बूझकर सामानों की किल्लत पैदा करने की कोशिश में भी कुछ लोग जुटे हैं. स्थिति इस तरह की तैयार की जा रही है कि जरूरत का सामान भी लोगों को पूरा नहीं मिल रहा.

बाजार में होती रही चहलकदमी

लॉकडाउन के बीच बाजार में आम दिनों के भांति चहलकदमी देखी गयी. ऑटो से सवारियों को ढोया जाता रहा तो कई स्थानों पर बसें भी चलती रही. वहीं, कई होटलें भी खुली दिखी.

गिरिडीहः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस बीच सोमवार को बाजार खुलते ही किराना दुकान में सामान खरीदने को लेकर आपाधापी मच गयी. लोग खाने-पीने का सामान लेने पहुंचने लगे हैं. एक-एक दुकान में एक साथ दर्जनों लोगों का जमावड़ा लगने लगा. भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी सभी को कतार में रखकर सामान भी लिमिट में दे रहे हैं. वहीं, शहर के गांधी चौक स्थित दुकान में 10 किलो आटा ही देने की बात दुकानदार ने कही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफः रिम्स और सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद, डॉक्टरों की मांग पर लिया गया निर्णय

कालाबाजारी की आशंका

इधर लोग कालाबाजारी की आशंका से भी चिंतित हैं. कहा जा रहा है कि जान-बूझकर सामानों की किल्लत पैदा करने की कोशिश में भी कुछ लोग जुटे हैं. स्थिति इस तरह की तैयार की जा रही है कि जरूरत का सामान भी लोगों को पूरा नहीं मिल रहा.

बाजार में होती रही चहलकदमी

लॉकडाउन के बीच बाजार में आम दिनों के भांति चहलकदमी देखी गयी. ऑटो से सवारियों को ढोया जाता रहा तो कई स्थानों पर बसें भी चलती रही. वहीं, कई होटलें भी खुली दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.