ETV Bharat / city

गिरिडीह: भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, जमुनिया नदी पर डैम बनाने का किया विरोध - गिरिडीह में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस

गिरिडीह के डुमरी अनुमंडल परिसर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला. जहां किसानों ने जमुनिया नदी पर डैम बनाये जाने का विरोध किया.

भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:57 PM IST

गिरिडीह: भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला है. वहीं डुमरी अनुमंडल परिसर में प्रखंड के जमुनिया नदी पर डैम बनाए जाने का विरोध और गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा रैयती के बराबर देने की मांग की.

देखें पूरी खबर


जुलूस डुमरी से जामताड़ा होते अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जुलूस में शामिल किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों के लिए डैम बनाने की साजिश बंद करो, गैरमजरूवा भूमि का मुआवजा रैयती के बराबर देने की गारंटी करो, डीबीएल की मनमानी नहीं चलेगी, आदि जैसे नारे लगाए गए. वहीं, पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन किया.

ये भी देखें- गिरिडीह में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मानसिक रोगी को पीटा, पुलिस ने बचाई जान


इस मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटि सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजक पुरन महतो ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार की योजनाएं लूट का साधन बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि उदघाटन के कुछ घंटे बाद ही कोनार नहर का बह जाना इसका एक उदाहरण है.

पुरन महतो ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों के लिए लूट रही है. सालो से जिस जमीन पर किसान खेती कर रहे हैं, उसे गैरमजरूवा कह कर सरकार किसानों से छिन रही है. किसानों से बिना बात किए ही सरकार जमुनिया नदी में डैम बनाने जा रही है. यह नहीं होने दिया जाएगा. उनका कहना है कि सरकार किसानों को फायदा पहुंचाना चहती है तो छोटे-छोटे डेम का निर्माण करा कर उनके खेतों में पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि वो आसानी से खेती कर सके.


सौंपा गया पांच सूत्री मांग का ज्ञापन
वहीं, सभा के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग का ज्ञापन अनुमंडलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में प्रस्तावित डैम का निर्माण नामंजूर करने, गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान अधिग्रहित गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा देने, जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य कर रही डीबीएल कंपनी द्वारा पत्थर खदान में की जा रही हैवी ब्लास्टिंग को तत्काल रोकने, जीटी रोड चौड़ीकरण में विस्थापित हुए लोगों को डीबीएल कंपनी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने और कंपनी द्वारा चालू किए गए प्लांट से हो रहे प्रदूषण को रोकने की मांग शामिल है.

गिरिडीह: भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला है. वहीं डुमरी अनुमंडल परिसर में प्रखंड के जमुनिया नदी पर डैम बनाए जाने का विरोध और गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा रैयती के बराबर देने की मांग की.

देखें पूरी खबर


जुलूस डुमरी से जामताड़ा होते अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जुलूस में शामिल किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों के लिए डैम बनाने की साजिश बंद करो, गैरमजरूवा भूमि का मुआवजा रैयती के बराबर देने की गारंटी करो, डीबीएल की मनमानी नहीं चलेगी, आदि जैसे नारे लगाए गए. वहीं, पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन किया.

ये भी देखें- गिरिडीह में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने मानसिक रोगी को पीटा, पुलिस ने बचाई जान


इस मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटि सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजक पुरन महतो ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार की योजनाएं लूट का साधन बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि उदघाटन के कुछ घंटे बाद ही कोनार नहर का बह जाना इसका एक उदाहरण है.

पुरन महतो ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों के लिए लूट रही है. सालो से जिस जमीन पर किसान खेती कर रहे हैं, उसे गैरमजरूवा कह कर सरकार किसानों से छिन रही है. किसानों से बिना बात किए ही सरकार जमुनिया नदी में डैम बनाने जा रही है. यह नहीं होने दिया जाएगा. उनका कहना है कि सरकार किसानों को फायदा पहुंचाना चहती है तो छोटे-छोटे डेम का निर्माण करा कर उनके खेतों में पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि वो आसानी से खेती कर सके.


सौंपा गया पांच सूत्री मांग का ज्ञापन
वहीं, सभा के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग का ज्ञापन अनुमंडलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में प्रस्तावित डैम का निर्माण नामंजूर करने, गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान अधिग्रहित गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा देने, जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य कर रही डीबीएल कंपनी द्वारा पत्थर खदान में की जा रही हैवी ब्लास्टिंग को तत्काल रोकने, जीटी रोड चौड़ीकरण में विस्थापित हुए लोगों को डीबीएल कंपनी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने और कंपनी द्वारा चालू किए गए प्लांट से हो रहे प्रदूषण को रोकने की मांग शामिल है.

Intro:डुमरी/गिरिडीह. भाकपा माले डुमरी और अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले प्रखंड के दर्जनों किसानों ने डुमरी अनुमंडला परिसर में प्रखंड के जमुनिया नदी पर डैम बनाये जाने के विरोध  और गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा रैयती के बराबर देने की मांग सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड के घुजाडीह, घुटियागढ़ा, छप्परटांड़, तिलाटांड़, पटारियाटांड़, अमरा, भरखर, ताम्बागुडि़यो, नावाटांड़, परसाबेड़ा के लोगो  प्रदर्शन किया.  इसके पूर्व सिमराडीह से किसानों ने एक जुलूस निकाला.Body:जुलूस डुमरी, जामतारा होते अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.जुलूस में शामिल किसान किसानों के जमीन पर पुंजीपतियों के लिए डैम बनाने की साजिश बंद करो, गैरमजरूवा भूमि का मुआवजा रैयती के बराबर देने की गारंटी करो, डीबीएल की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे. इस मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटि सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के संयोजक पुरन महतो ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार की योजनायें लूट का साधन बना हुआ है. उदघाटन के कुछ घंटे बाद ही कोनार नहर का बह जाना इसका एक उदाहरण है.सरकार किसानों की जमीन पूंजिपतियों के लिए लूट रही है.वर्षो से जिस जमीन पर किसान जोत कोड़ कर रहे हैं उसे गैरमजरूवा कह कर सरकार किसानों से छिन रही है.किसानों से बिना बात किये ही सरकार जमुनिया नदी में डैम बनाने जा रही है. यह नहीं होने दिया जायेगा. झारखंंं सरकार ने  274 कम्पनियों के साथ झंरखण्ड मे निवेश को लेकर ईएमयू किया है जिसके तहत 40 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण किया जाना है शेष बचे जमीन जंगल और पठार है यहां किसानों को एक इंच जमीन नही मिलेगी, ऐसे स्थिति में किसानों को गरीबी का दंश झेलना पड़ेगा, अगर सरकार किसानो को फायदा पहुचन चहती है तो छोटे छोटे डेम का निर्णम करा कर उनके खेतो में पानी उपलब्ध कराये ताकि उन्हें पानी मिल सके    के प्रखंड सचिव नागेश्वर महतो, मो. यासीन अंसारी, अरशद अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. Conclusion:सभा के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने  उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में प्रस्तावित डैम का निर्माण नामंजूर करने, गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान अधिग्रहित गैरमजरूवा जमीन का मुआवजा देने, जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य कर रही डीबीएल कंपनी द्वारा पत्थर खदान में की जा रही हैवी ब्लास्टिंग को तत्काल रोकने, जीटी रोड चौड़ीकरण में विस्थापित हुये लोगों को डीबीएल कंपनी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने, कंपनी द्वारा चालू किये गये प्लांट से हो रहे प्रदुषण को रोकने की मांग शामिल है।


 बाइट: पूरण महतो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.