गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ उसके देवर के जबरन शारीरिक संबंध बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला थाना में पीड़ित की शिकायत पर देवर और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें-हिम्मत और हौसले की मिसाल नंदिनीः खुद गाड़ी चलाकर पाल रही परिवार का पेट
क्या है मामला
30 वर्षीय पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी साल 2009 में हुई थी. वर्ष 2020 दिसंबर में उसके पति की कैंसर से मौत हो गयी. उसके बाद उसका देवर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा और इसका वीडियो भी बना लिया. वह जब इसका विरोध करती तो वह वीडियो वायरल करने और उसके दो बच्चों को मार देने की धमकी देने लगा. जब उसने यह बात अपनी सास को बताया तो सास ने कहा कि घर की इज्जत की बात है इस बात को बाहर किसी को नहीं बोलना. जब महिला ने अपनी मां को फोन पर यह जानकारी दी तो देवर और सास ने उसके बच्चे को दो दिन तक कमरे में भूखा बंद करके रखा. उसके कुछ दिनों बाद सास ने उससे कहा कि वह घर छोड़कर चली जाए.
जबर्दस्ती करा दी शादी
फिर कुछ दिनों बाद सास ने उससे कहा कि वह उसकी शादी करा देगी. वह उसका घर छोड़कर चली जाए. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उसे जान मारने की धमकी दी गई. विवश कर जबरदस्ती उसकी शादी करा दी गई. साथ ही ससुराल वालों ने जबरन उससे सादे एफिडेविट पर हस्ताक्षर करा लिया. 2 मार्च को जब वह अपने ससुराल के घर में अपने दोनों छोटे बच्चों को साथ लेकर गयी तो उसके देवर और सास ने मारपीट कर उसे बच्चों के साथ भगा दिया.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना
वार्ड पार्षद पर भी आरोप
पीड़ित ने एक वार्ड पार्षद पर भी आरोप लगाया है. कहा है कि वार्ड पार्षद उसके देवर का दोस्त है. उसके ससुरालवालों के हर गलत कार्य में वार्ड पार्षद साथ देता है. जिससे उसके ससुरालवालों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.