ETV Bharat / city

पुलिया से टकराई वैन, सगे भाई-बहन की मौत, पांच घायल

जिले के देवरी थाना इलाके के नेकपुरा में पुलिया से एक वैन टकरा गई. इस घटना में वाहन पर सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है.

पुलिया से टकराई वैन
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 10:28 AM IST

गिरिडीह: जिले के देवरी थाना इलाके के नेकपुरा में पुलिया से एक वैन टकरा गई. इस घटना में वाहन पर सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है.

पुलिया से टकराई वैन
undefined

जानकारी के अनुसार बजगुन्दा निवासी फहीम अंसारी अपनी पत्नी का इलाज करवाने मारुति ओमनी से गिरिडीह शहर गए थे. इस दौरान फहीम की पत्नी शाहिना बानो, पुत्र ढाई वर्षीय मो. चांद, बेटी एक वर्षीय चांदनी परवीन, फहीम के पिता तस्लीम अंसारी के अलावा नसीम अंसारी, सलीम अंसारी और शमीम अंसारी भी साथ में थे. शहर में डॉक्टर नहीं रहने के कारण सभी वैन से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान नेकपुरा के पास वैन पुलिया में टकरा कर आठ फीट नीचे गढ्ढे में जा गिरी.

ये भी पढ़ें-CBI vs Bengal Police: झारखंड के सांसद के हत्यारे से पूछताछ की नहीं दे रही इजाजत

इस घटना में ढाई वर्षीय मो चांद और एक वर्षीय चांदनी परवीन की मौत हो गई. जबकि दोनों मृतकों की मां शाहिना और चाचा नसीम अंसारी का दोनों पैर टूट गया. वहीं, अन्य घायल तस्लीम, शमीम और सलीम का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है. बता दें कि घटना के समय वाहन के स्टेयरिंग में दोनों बच्चों के दादा फंस गए थे. जिसे स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

undefined

गिरिडीह: जिले के देवरी थाना इलाके के नेकपुरा में पुलिया से एक वैन टकरा गई. इस घटना में वाहन पर सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है.

पुलिया से टकराई वैन
undefined

जानकारी के अनुसार बजगुन्दा निवासी फहीम अंसारी अपनी पत्नी का इलाज करवाने मारुति ओमनी से गिरिडीह शहर गए थे. इस दौरान फहीम की पत्नी शाहिना बानो, पुत्र ढाई वर्षीय मो. चांद, बेटी एक वर्षीय चांदनी परवीन, फहीम के पिता तस्लीम अंसारी के अलावा नसीम अंसारी, सलीम अंसारी और शमीम अंसारी भी साथ में थे. शहर में डॉक्टर नहीं रहने के कारण सभी वैन से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान नेकपुरा के पास वैन पुलिया में टकरा कर आठ फीट नीचे गढ्ढे में जा गिरी.

ये भी पढ़ें-CBI vs Bengal Police: झारखंड के सांसद के हत्यारे से पूछताछ की नहीं दे रही इजाजत

इस घटना में ढाई वर्षीय मो चांद और एक वर्षीय चांदनी परवीन की मौत हो गई. जबकि दोनों मृतकों की मां शाहिना और चाचा नसीम अंसारी का दोनों पैर टूट गया. वहीं, अन्य घायल तस्लीम, शमीम और सलीम का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है. बता दें कि घटना के समय वाहन के स्टेयरिंग में दोनों बच्चों के दादा फंस गए थे. जिसे स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

undefined
Intro:गिरिडीह। देवरी थाना इलाके के नेकपुरा में पुलिया से एक वैन जा टकरायी. इस घटना में वाहन पर सवार सगे भाई बहन की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गए.


Body:बताया जाता है कि बजगुन्दा निवासी फहीम अंसारी अपनी पत्नी पत्नी का इलाज करवाने मारुति ओमनी से गिरिडीह शहर गए हुवे थे. इस दौरान फहीम की पत्नी शाहिना बानो, पुत्र ढाई वर्षीय मो चांद, पुत्री एक वर्षीय चांदनी परवीन, फहीम के पिता तस्लीम अंसारी के अलावा नसीम अंसारी, सलीम अंसारी व शमीम अंसारी भी साथ में थे. शहर में डॉक्टर नहीं रहने के कारण सभी वैन पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. वापसी में नेकपुरा के पास वैन पुलिया में टकरा कर आठ फीट नीचे नीचे गढ्ढे में जा गिरी. घटना में ढाई वर्षीय मो चांद व एक वर्षीय चांदनी परवीन की मौत हो गयी. जबकि दोनों मृतकों की मां शाहिना व चाचा नसीम अंसारी का दोनों पैर टूट गया. वहीं अन्य घायल तस्लीम, शमीम व सलीम का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है.

बताया जाता है कि घटना के समय वाहन के स्टेयरिंग में मृतकों का दादा फंस गए थे जिसे स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला.


Conclusion:शॉट्स एफटीपी पर
JH_GRD_AMAR_7 FEB_ACCIDENT नाम से है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.