गिरिडीह: जिले के देवरी थाना इलाके के नेकपुरा में पुलिया से एक वैन टकरा गई. इस घटना में वाहन पर सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बजगुन्दा निवासी फहीम अंसारी अपनी पत्नी का इलाज करवाने मारुति ओमनी से गिरिडीह शहर गए थे. इस दौरान फहीम की पत्नी शाहिना बानो, पुत्र ढाई वर्षीय मो. चांद, बेटी एक वर्षीय चांदनी परवीन, फहीम के पिता तस्लीम अंसारी के अलावा नसीम अंसारी, सलीम अंसारी और शमीम अंसारी भी साथ में थे. शहर में डॉक्टर नहीं रहने के कारण सभी वैन से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान नेकपुरा के पास वैन पुलिया में टकरा कर आठ फीट नीचे गढ्ढे में जा गिरी.
ये भी पढ़ें-CBI vs Bengal Police: झारखंड के सांसद के हत्यारे से पूछताछ की नहीं दे रही इजाजत
इस घटना में ढाई वर्षीय मो चांद और एक वर्षीय चांदनी परवीन की मौत हो गई. जबकि दोनों मृतकों की मां शाहिना और चाचा नसीम अंसारी का दोनों पैर टूट गया. वहीं, अन्य घायल तस्लीम, शमीम और सलीम का इलाज जमुआ में करवाया जा रहा है. बता दें कि घटना के समय वाहन के स्टेयरिंग में दोनों बच्चों के दादा फंस गए थे. जिसे स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.