गिरिडीह: बालू लदे ट्रैक्टरों पर हो रही कार्यवाई और धरपकड़ के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गयी और सर्कस मैदान में जनसभा की गयी. यहां पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, प्रो. जेपी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
जनता को परेशान कर रही हेमंत सरकार
यहां बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक वर्ष तक हेमंत सरकार को काम करने का मौका दिया गया, लेकिन यह सरकार जनता के हितार्थ काम ही नहीं करना चाहती. ऐसे में भाजपा ने इस सरकार के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की है. कहा कि सत्ता पर काबिज होने से पहले हेमंत सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनी तो हर वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, एमए-बीए पास लोगों को सात हजार भत्ता दिया जाएगा, लेकिन ये सब कुछ नहीं हुआ. इसके उलट गरीबों का रोजगार छीना गया. विकास की योजनाएं ठप है. वहीं, गरीबों के मकान बनाने में जुटे मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं. यह सब सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है.
बालू घाटों की नीलामी करें सरकार
बाबूलाल ने कहा कि बालू के ट्रैक्टरों को पकड़ा जा रहा है. इस तरह का जुल्म करने के बजाए सरकार बालू घाटों का नीलामी करें. घाटों की नीलामी होगी तो जनता ही सरकार के खजाने में पैसा जमा करेगी. कहा कि सरकार बालू की तस्करी को रोके जरूर. सीमा पर बालू का जो खेल हो रहा है उसपर लगाम लगाए न की गांव-घरों के गरीब लोगों के ट्रैक्टर को पकड़ कर इन्हें जेल भेजे. कहा कि सही तस्करों पर कार्रवाई होगी तो भाजपा इसका विरोध कतई नहीं करेगी, लेकिन गरीबों के साथ अन्याय होगा तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास
बाबूलाल ने कहा कि जब भाजपा ने कार्यक्रम के लिए प्रशासन को आवेदन दिया तो प्रशासन की ओर से धमकी दी गयी. साफ कहा गया कि कोविड 19 के तहत मुकदमा किया जाएगा. कहा जनता के हितों की रक्षा के लिए जेल जाने को तैयार हैं किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हैं. जिला प्रशासन ने आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया जगह-जगह ट्रैक्टरों को रोका गया इसके बावजूद कार्यकर्ता पहुंचे.
राज्य के हित में काम नहीं कर रही है हेमंत की सरकार: सांसद
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने एक वर्ष के दरमियान एक भी का राज्य के हित में नहीं किया. यह सरकार तो किसानों-महिलाओं-मजदूरों से दगा कर रही है. किसानों के हितों के लिए चल रही मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना को बंद करने का काम इस सरकार ने किया. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए एक रुपया में जमीन की रजिस्ट्री की योजना थी उसे इस सरकार ने बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः कोरोन काल में निजी स्कूल के बच्चे पढ़ाई से हो रहे वंचित, अधर में नौनिहालों का भविष्य
पूर्व सांसद-विधायक ने भी बोला हमला
पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र राय ने कहा कि जनहित के मुद्दे की अनदेखी कर कोई चैन से नहीं रह सकता है. इसे समझने की जरूरत है. कहा कि खेती के बाद ट्रैक्टर व उससे जुड़े मजदूरों के लिए सबसे अधिक रोजगार बालू से ही मिलता है. इस ओर ध्यान देना चाहिए न की ट्रैक्टर वालों को परेशान करना चाहिए. गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि यह सरकार तस्करों को संरक्षण देती है और गरीबों पर जुल्म ढाने का काम करती है. कहा कि जनता को परेशान किया जाएगा तो भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा.