ETV Bharat / city

गिरिडीह से बाइक चोरी कर बिहार में बेचता था गिरोह, एक गुर्गा गिरफ्तार - झारखंड समाचार

गिरिडीह में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. मामले में चोर गिरोह का एक सदस्य को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह बाइक चोरी कर बिहार में बेच देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:41 AM IST

गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया है. पकड़ में आए बाइक चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गई बाइक को बिहार में बेच दिया करते थे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य चोरी की नीयत से शहर पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह की देख-रेख में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और एक चोर पकड़ा लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान बाकी तीन भागने में सफल रहे.

बिहार का बैकुंठ दास खरीदता था चोरी की बाइक

आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह शहरी इलाके में बाइक की चोरी करता है, अभी तक उन्होंने दर्जनों बाइक की चोरी की है. सरफराज के मुताबिक चोरी की बाइक को खरीदने का मुख्य काम बिहार के जमुई में रहने वाला बैकुंठ दास का है.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बैकुंठ के घर भी छापेमारी की. हालांकि वह भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया है. पकड़ में आए बाइक चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गई बाइक को बिहार में बेच दिया करते थे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य चोरी की नीयत से शहर पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह की देख-रेख में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और एक चोर पकड़ा लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान बाकी तीन भागने में सफल रहे.

बिहार का बैकुंठ दास खरीदता था चोरी की बाइक

आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह शहरी इलाके में बाइक की चोरी करता है, अभी तक उन्होंने दर्जनों बाइक की चोरी की है. सरफराज के मुताबिक चोरी की बाइक को खरीदने का मुख्य काम बिहार के जमुई में रहने वाला बैकुंठ दास का है.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बैकुंठ के घर भी छापेमारी की. हालांकि वह भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:गिरिडीह. गिरिडीह शहरी क्षेत्र से बाइक चोरी कर उसे बिहार के जमुई इलाके में खपाने के मामले का खुलासा नगर थाना पुलिस ने किया है. यह खुलासा चोरी की चार बाइक के साथ पकङे गये बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य ने किया है. यह जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी है. गिरफ्तार आरोपी जामताङा के नारायणपुर निवासी सरफराज है. बताया कि मंगलवार को यह सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के चार मेंबर जामताङा जिले के करमाटांङ व नारायणपुर क्षेत्र के रहनेवाले सरफराज, मोदी, रकीब अंसारी तथा एक अन्य दो बाईक पर सवार हो कर गिरिडीह शहर पहुंचा है. इनकी मंशा शहरी क्षेत्र में बाईक चोरी की है. इस सूचना के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह के देख-रेख में टीम गठित किया गया. टीम ने इन अपराधियों की खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में मंगलवार को ही बक्सीडीह रोङ से सरफराज को पकङा गया जबकि इसके तीन साथी भागने में सफल रहे. सरफराज के पास से चोरी की दो बाईक बरामद की गयी. सरफराज की निशानदेही पर मोदी के घर से छापेमारी कर दो बाइक बरामद किया गया.Body:दर्जनाधिक बाइक पर कर चुका है हाथ साफ
थाना प्रभारी आदिकांत ने बताया कि पूछताछ में सरफराज ने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह के सदस्य शहरी इलाके में बाइक की चोरी करते हैं. अभी तक शहर से 12-13 बाइक की चोरी इस गिरोह के सदस्यों ने की है. सरफराज ने बताया कि उसके गिरोह द्वारा चोरी किये गये बाइक को खरीदने का मुख्य काम जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के बिशनपुर निवासी बैकुंठ दास है. ज्यादातर बाइक को बैकुंठ ही खरीदता है. Conclusion:इस जानकारी के बाद गिरिडीह पुलिस चकाई भी गयी और चकाई पुलिस के सहयोग से बैकुंठ के घर में छापा मारा गया. यहां पर बैकुंठ तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से एक कार बरामद की गयी है. कार से इंजन व चेचिस नंबर को मिटा दिया गया. कार अभी चकाई पुलिस के कब्जे में है. बताया कि सरफराज से मिली जानकारी पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बाइट: आदिकांत महतो, थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.