गिरिडीह: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया है. पकड़ में आए बाइक चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गई बाइक को बिहार में बेच दिया करते थे.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य चोरी की नीयत से शहर पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नवीन कुमार सिंह की देख-रेख में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और एक चोर पकड़ा लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान बाकी तीन भागने में सफल रहे.
बिहार का बैकुंठ दास खरीदता था चोरी की बाइक
आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह शहरी इलाके में बाइक की चोरी करता है, अभी तक उन्होंने दर्जनों बाइक की चोरी की है. सरफराज के मुताबिक चोरी की बाइक को खरीदने का मुख्य काम बिहार के जमुई में रहने वाला बैकुंठ दास का है.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बैकुंठ के घर भी छापेमारी की. हालांकि वह भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.