ETV Bharat / city

हेमंत राज में बढ़ा अपराधिक ग्राफ, सुरक्षित नहीं रही बहू-बेटियां: बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं. गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही इस सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा.

Babulal Marandi targeted Hemant
बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:02 PM IST

गिरिडीहः राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. इस बार राज्य की कानून व्यवस्था पर बाबूलाल ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरेआम लोगों की हत्या की जा रही है. यहां अब बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं रही. इसके बावजूद हेमंत सोरेन चुप्पी साधे हुए हैं. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होते ही इस सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना है. पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
खजाने को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत के कार्यकाल ने अंचल से लेकर थाना तक लोगों से पैसे की उगाही की जा रही है. कहा कि उनके शिक्षा मंत्री बोलते हैं लेकिन कुछ काम करते नहीं दिख रहे. यह सरकार सरकारी खजाने खाली होने का रोना रो रही है. मरांडी ने हेमंत सरकार से सरकारी खजाने में पड़े राशि को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

ये भी पढे़ं- लातेहार में पार्टी के नेता की हत्या पर भड़की बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगलराज की हो गई है वापसी


वंशवाद है शिबू सोरेन परिवार की परंपरा
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के सवाल पर मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार झारखंड में किसी दूसरे आदिवासी परिवार को पनपते नहीं देखना चाहती है. उन्होंने व्यंगय कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही परिवार के किसी व्यक्ति को प्रतिपक्ष का नेता बना ले. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की हालत नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली है.

ये थे मौजूद
इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के अलावा दिनेश यादव, देवराज, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

गिरिडीहः राज्य के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. इस बार राज्य की कानून व्यवस्था पर बाबूलाल ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरेआम लोगों की हत्या की जा रही है. यहां अब बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं रही. इसके बावजूद हेमंत सोरेन चुप्पी साधे हुए हैं. उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होते ही इस सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना है. पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
खजाने को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत के कार्यकाल ने अंचल से लेकर थाना तक लोगों से पैसे की उगाही की जा रही है. कहा कि उनके शिक्षा मंत्री बोलते हैं लेकिन कुछ काम करते नहीं दिख रहे. यह सरकार सरकारी खजाने खाली होने का रोना रो रही है. मरांडी ने हेमंत सरकार से सरकारी खजाने में पड़े राशि को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

ये भी पढे़ं- लातेहार में पार्टी के नेता की हत्या पर भड़की बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगलराज की हो गई है वापसी


वंशवाद है शिबू सोरेन परिवार की परंपरा
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के सवाल पर मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार झारखंड में किसी दूसरे आदिवासी परिवार को पनपते नहीं देखना चाहती है. उन्होंने व्यंगय कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही परिवार के किसी व्यक्ति को प्रतिपक्ष का नेता बना ले. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की हालत नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली है.

ये थे मौजूद
इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के अलावा दिनेश यादव, देवराज, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.