गिरिडीह: मतगणना शुरू होने से पहले महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि मतगणना में गड़बड़ी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-रांचीः मतगणना के लिए प्रशासन है तैयार, कड़ी निगरानी और पूरी सुरक्षा के बीच मतों की होगी गिनती
जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि निर्वाचन आयोग ने मतगणना में शामिल होनेवाले कर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान यह निर्देश दिया है कि बगैर सील देखे ही ईवीएम को खोलना है. ऐसे में उन्हें गड़बड़ी की आशंका है. उन्होंने कहा कि इसलिए निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ईवीएम मशीनों को खोलने से पहले प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त काउंटिंग एजेंट को दिखाया जाए और तभी ईवीएम को खोला जाए.