डुमरी, गिरिडीह: जेवीएम की जनादेश यात्रा के तहत पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी डुमरी पहुंचे. जहां उन्होंने बी हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर राज्य सरकार और बीजेपी रही, उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है. विकास की झूठी गाथा पढ़ाने के लिए करोड़ों रूपए विज्ञापन में खर्च कर रही है.
लोकतंत्र में जनता मालिक
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, जनता जिसे चाहे उसे सत्ता में बैठा सकती है. आज प्रदेश में भय, भूख और भष्ट्राचार पैर पसारे हुए है. अगर प्रदेश में जेवीएम की सरकार बनेगी तो राज्य में चारों और अमन-चैन आएगा. अपराधी जेल में होंगे, राज्य के लोग भयमुक्त होकर रहेंगे. राज्य में जब तक अमन चैन नहीं होगा विकास नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: नीरा यादव ने किया 129 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा 75 सीटें जीते
सरकार पीट रही विकास का झूठा ढिंढोरा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर भय, भूख, भ्रष्टाचार का माहौल है. ऐसे में राज्य का विकास संभव नही है, रघुवर सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है. विकास की झूठी गाथा पढ़ाने के लिए करोड़ों रूपए विज्ञापन में खर्च कर रही है. प्रदेश में बेरोजगारी और भूखमरी की स्थिति है, रघुवर राज में दो दर्जन से अधिक लोग भूख से मर चुके हैं. किसानों को काम और खेतों में पानी देने के बजाय वर्ष में छह हजार रूपया देकर ठगने का काम कर रही है. गरीबों को अच्छी शिक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है.
पलायन को मजबूर यहां के लोग
झारखंड खनिज संपदाओं से भरपूर राज्य है, बावजूद यहां के लोग बदहाल हैं और रोजगार के लिए पलायन कर रहे है. सरकार बिजली उत्पादन करने में भी नाकाम रही है. कई पावर प्लांट फेल हो चुके हैं, यही कारण है कि राज्य के लोगों को महंगी दर में सरकार बिजली दे रही है. उन्होंने जनता से सहयोग मांगते हुए जेवीएम को एक बार सत्ता में लाने की अपील की.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर जेवीएम नेता सुल्तान अंसारी ने कहा कि रघुवर की सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है. चुनाव आते ही ये जनता और राज्य के युवाओं को नौकरी देने की बात कहते हैं पर चुनाव जीतने के बाद अपना किया हुआ वादा भूल जाते हैं. इस सभा को बबीता जायसवाल, केदार हेम्ब्रम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम और संचालन प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी ने किया. इस मौके पर नुनुलाल मरांडी, सुरेश साव, चुन्नूकांत मुख्य रूप से उपस्थित थे.