गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं दो अन्य घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Road Accident in Garhwa: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार जिले के मधुबन थाना अंतर्गत बरियारपुर के रहने वाले बबलू कोल्ह अपने दो साथी अनिल कोल्ह और रंजीत कोल्ह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहा था. जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर पचम्बा थाना क्षेत्र के पेसरागढ़ा के रहने वाले इफ्तेखार और डंडियाडीह निवासी शम्स तबरेज गिरिडीह की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चिरकी मोड़ के पास तेज रफ्तार दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बबलू कोल्ह को मृत घोषित कर दिया.
दो युवक की हालत गंभीर
बताया जाता है कि घायलों में इफ्तेखार और शम्स तबरेज को गंभीर चोट लगी है. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया. जबकि अनिल कोल्ह और रंजीत कोल्ह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सभी के परिजन सदमे में है.