ETV Bharat / city

आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली, 3 की गई जान, 7 झुलसे

गिरिडीह जिले के तिसरी, बगोदर और निमियाघाट थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लो झुलस गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वज्रपात से मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:17 PM IST

गिरिडीह: जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए वज्रपात की घटना में रेलवे इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग झुलस गए. घटना तिसरी, बगोदर और निमियाघाट थाना इलाके की है.

गांव में मौत के बाद मातम

PWI सेक्शन इंजीनियर की मौत
बता दें कि पहली घटना चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच की है. यहां पर वज्रपात से रेलवे PWI सेक्शन इंजीनियर जावेद कमर के अलावा चार अन्य रेलकर्मी झुलस गए. सभी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. जहां जावेद की मौत हो गई.

बच्ची की मौत
वहीं, निमियाघाट थाना इलाके के कोयाकोनारी गांव में हुए वज्रपात की घटना में पारो कुमारी नाम की एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. बजकि तीन अन्य झुलस गए. वज्रपात की घटना शिव मंदिर परिसर में घटी. इधर तिसरी प्रखंड के बाघमारी गांव में पेड़ पर गिरे ठनका से भुनेश्वर राय नाम के युवक की मौत हो गई. वो पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे थे.

चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच घटी घटना
बगोदर थाना इलाके के चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच घटी घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलकर्मी जावेद अपने अन्य चार कर्मियों के साथ ग्रेंड कोड लाइन में काम कर रहे थे. इस बीच बारिश होने लगी. बारिश के कारण सभी एक महुआ पेड़ के नीचे बचने लगे. तभी वज्रपात हो गया.

ये भी पढ़ें- पंचायत का प्यार में जुदाई का फरमान गुजरा नागवार, फांसी पर झूला प्रेमी जोड़ा

पूजा करने निकली थी बच्चियां
निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेगराखुर्द पंचायत कोयाकोनारी गांव की घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार बच्चियां पूजा करने अपने-अपने घर से एक साथ शिव मंदिर के लिए निकली थी. जैसे ही चारो बच्चियां मंदिर के दरवाजे के पास पहुंची उसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से पारो कुमारी 14 वर्ष की मौत मौके पर हो गई. बाकी लोग झुलस गए.

गिरिडीह: जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए वज्रपात की घटना में रेलवे इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग झुलस गए. घटना तिसरी, बगोदर और निमियाघाट थाना इलाके की है.

गांव में मौत के बाद मातम

PWI सेक्शन इंजीनियर की मौत
बता दें कि पहली घटना चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच की है. यहां पर वज्रपात से रेलवे PWI सेक्शन इंजीनियर जावेद कमर के अलावा चार अन्य रेलकर्मी झुलस गए. सभी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. जहां जावेद की मौत हो गई.

बच्ची की मौत
वहीं, निमियाघाट थाना इलाके के कोयाकोनारी गांव में हुए वज्रपात की घटना में पारो कुमारी नाम की एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. बजकि तीन अन्य झुलस गए. वज्रपात की घटना शिव मंदिर परिसर में घटी. इधर तिसरी प्रखंड के बाघमारी गांव में पेड़ पर गिरे ठनका से भुनेश्वर राय नाम के युवक की मौत हो गई. वो पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे थे.

चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच घटी घटना
बगोदर थाना इलाके के चौधरीबांध स्टेशन और चेगड़ो हॉल्ट के बीच घटी घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलकर्मी जावेद अपने अन्य चार कर्मियों के साथ ग्रेंड कोड लाइन में काम कर रहे थे. इस बीच बारिश होने लगी. बारिश के कारण सभी एक महुआ पेड़ के नीचे बचने लगे. तभी वज्रपात हो गया.

ये भी पढ़ें- पंचायत का प्यार में जुदाई का फरमान गुजरा नागवार, फांसी पर झूला प्रेमी जोड़ा

पूजा करने निकली थी बच्चियां
निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेगराखुर्द पंचायत कोयाकोनारी गांव की घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार बच्चियां पूजा करने अपने-अपने घर से एक साथ शिव मंदिर के लिए निकली थी. जैसे ही चारो बच्चियां मंदिर के दरवाजे के पास पहुंची उसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से पारो कुमारी 14 वर्ष की मौत मौके पर हो गई. बाकी लोग झुलस गए.

Intro:गिरिडीह। गिरिडीह जिले के अलग-अलग स्थानों में सोमवार को हुवे वज्रपात की घटना में रेलवे इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना तिसरी, बगोदर व निमियाघाट थाना इलाके की है. पहली घटना चौधरीबांध स्टेशन व चेगडो हाॅल्ट के बीच की है. यहां पर वज्रपात से रेलवे पीडब्लुआई सेक्शन इंजीनियर जावेद कमर के अलावा चार अन्य रेलकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया जहां जावेद की मौत हो गयी. इसी तरह निमियाघाट थाना इलाके के कोयाकोनारी गांव में हुए बज्रपात की घटना में पारो कुमारी नामक एक बच्ची की मौके पर मौत तीन अन्य घायल. वज्रपात की घटना शिव मंदिर परिसर में घटी. वहीं तिसरी प्रखंड के बाघमारी गांव में पेड़ पर हुवे वज्रपात से भुनेश्वर राय नामक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मातम पसरा हुआ है.Body:महुआ पेड़ के नीचे ठहरे थे रेलकर्मी
बगोदर थाना इलाके के चौधरीबांध स्टेशन व चेगडो हाॅल्ट के बीच घटी घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रेल कर्मी जावेद अपने अन्य चार कर्मियों के साथ ग्रेंड कोड लाइन में काम कर रहे थे. इस बीच बारिश होने लगी. बारिश के कारण सभी एक महुआ पेड़ के नीचे बचने लगे तभी वज्रपात हो गया.Conclusion:पूजा करने गयी थी बच्चियां
वहीं निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेगराखुर्द पंचायत कोयाकोनारी गांव की घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मसोमात झुमरी देवी की पुत्री पारो कुमारी, स्व. बड़कु तुरी की पुत्री संजू कुमारी, सुरेश तुरी की पुत्री राजनंदनी और बगोदर के घुटीबार निवासी रीना कुमारी सोमवारी की पूजा करने अपने-अपने घर से एक साथ शिवमंदिर के लिए निकली थी. जैसे ही चारो बच्चियां मंदिर के दरवाजे के पास पहुंची उसी दौरान  तेज बारिश के साथ बज्रपात हुआ.जिसकी चपेट में आने से पारो कुमारी 14 वर्ष की मौत मौके पर हो गई. और संजू कुमारी 12 वर्ष, राजनंदनी 11 वर्ष और रीना कुमारी 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा, प्रमुख यशोदा देवी, जिप सदस्य बासुदेव महतो, पूर्व उप प्रमुख सत्यनारायण महतो , मुखिया प्रतिनिधि जगदीश महतो, सतीश महतो , विजय महतो, मौके पर पहुंचे कर परिजनों का ढाढस बढ़ाया. इस दौरान थाना प्रभारी ने गांव में ईलाजरत तीन बच्चियों को बेहतर ईलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचवाया.

बाइट 1: विजय केरकेट्टा, थाना प्रभारी, निमियाघाट

बाइट 2: बासुदेव महतो, जिप सदस्य

Last Updated : Jul 22, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.