गिरिडीहः शहरी इलाके में छिनतई की घटना (Incident of Snatching in Giridih) घटी है. अपराधियों ने ओवरटेक कर पहले ऑटो को रोका. इसके बाद पिस्टल की नोंक पर ऑटो ड्राइवर से 20 हजार रुपये और मोबाइल की छिनतई की है. इस घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बावजूद घायल ऑटो ड्राइवर ने एक आरोपी पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित ड्राइवर लखन कुमार रविदास बरमसिया श्मसान घाट रोड का रहने वाले है.
यह भी पढ़ेंः Loot in Giridih: उर्जा मित्र ने रची थी बिल वसूली कैंप में लूट की साजिश, पांच गिरफ्तार
पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने बताया कि ऑटो लेकर धनबाद से गिरिडीह आ रहे थे. गिरिडीह टुंडी मुख्य सड़क पर दुखिया महादेव अजीडीह मोड़ के पास अचानक एक बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उसका ऑटो रोक लिया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने गाली-गलौज करने लगा और फिर पिस्टल दिखाकर मारपीट की. इसी दौरान 20 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.
पीड़ित चालक ने बताया कि इसके बाद हल्ला मचाने लगा तो चाकू से हमला कर दिया, जिसमें घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल होने के बावजूद एक आरोपी को पकड़ लिया. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि ऑटो चालक से 20 हजार और मोबाइल की छिनतई हुई है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.