गिरिडीह: जिले के बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. इस बार कोरोना की जद में पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी, नर्सिंग होम के चिकित्सक, 12 साल की एक बच्ची, एक महिला सहित 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि बगोदर और सरिया प्रखंड में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें बगोदर थाना के एक कर्मचारी, बगोदर बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारी, सरिया के नर्सिंग होम के डॉक्टर सहित वहां के कर्मचारी, बगोदर की एक 12 साल की बच्ची, एक महिला सहित कुल 20 पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से एहतियात के तौर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- रांची: ईद-उल-अजहा पर लोगों ने घरों में रहकर की नमाज अदा, कोरोना से छुटकारा की मांगी दुआ
उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, गर्म पानी पीने, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर जाने की सलाह दी है.