ETV Bharat / city

गढ़वा में शुरू हुआ 3 दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों पर मूलभूत विकास कराना बेहद जरूरी है. सुविधाएं होंगी तो पर्यटक खुद-ब-खुद खिंचे चले आएंगे. केरल और गोवा इसके जीते जागते उदाहण हैं.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 8:40 PM IST

वीडियो में देखें पूरी खबर

गढ़वा: जिले में पर्यटन के विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से जिले में साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को साहसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही गढ़वा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का रास्ता भी तैयार किया जा रहा है.

खूबसूरत पहाड़ियों, संगीत की धुन बिखेरती पहाड़ियां, कलकल बहती नदियां, देव स्थलों से समृद्ध गढ़वा उग्रवादी धमक और बेरोजगारी के कारण भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ गया है, लेकिन सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पूरी तरह सक्षम है. बशर्ते इसे पर्यटन के रूप में विकसित और व्यवस्थित कर दिया जाए.

डीसी हर्ष मंगला ने जिले में पर्यटन को बढ़वा देने पर विचार किया. इसे धरातल पर उतारने की भी कोशिश की. डीसी की कोशिशों से गढ़वा में तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों पर मूलभूत विकास कराना बेहद जरूरी है. सुविधाएं होंगी तो पर्यटक खुद-ब-खुद खिंचे चले आएंगे. केरल और गोवा इसके जीते जागते उदाहण हैं.

गढ़वा: जिले में पर्यटन के विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से जिले में साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को साहसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही गढ़वा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का रास्ता भी तैयार किया जा रहा है.

खूबसूरत पहाड़ियों, संगीत की धुन बिखेरती पहाड़ियां, कलकल बहती नदियां, देव स्थलों से समृद्ध गढ़वा उग्रवादी धमक और बेरोजगारी के कारण भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ गया है, लेकिन सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पूरी तरह सक्षम है. बशर्ते इसे पर्यटन के रूप में विकसित और व्यवस्थित कर दिया जाए.

डीसी हर्ष मंगला ने जिले में पर्यटन को बढ़वा देने पर विचार किया. इसे धरातल पर उतारने की भी कोशिश की. डीसी की कोशिशों से गढ़वा में तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों पर मूलभूत विकास कराना बेहद जरूरी है. सुविधाएं होंगी तो पर्यटक खुद-ब-खुद खिंचे चले आएंगे. केरल और गोवा इसके जीते जागते उदाहण हैं.
Intro:गढ़वा। उग्रवादी गतिविधियों से रुक सी गयी गढ़वा की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने और यहां के युवक -युवतियों को साहसिक बनाने का कार्य पहली बार गढ़वा की धरती पर शुरू हुआ है। डीसी हर्ष मंगला और उनकी पत्नी रुचिका ने न सिर्फ जिले में पर्यटन के विकास के लिए योजना बनाई बल्कि इसे धरती पर उतार कर भी दिखा दिया। झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से जिले में साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को साहसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही गढ़वा को पर्यटन के क्षेत्र विकसित का मार्ग भी प्रशस्त्र किया जा रहा है।


Body:खूबसूरत पहाड़ियों, संगीत की धुन विखेरते जंगलों, कलकल बहती नदियों, देश प्रसिद्ध देव स्थलों से समृद्ध गढ़वा उग्रवादी धमक और बेरोजगारी के कारण भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ गया है, परन्तु सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पूरी तरह सक्षम है। बशर्ते इसे पर्यटन के रूप में विकसित और व्यवस्थित कर दिया जाय। वैसे तो जिले में कई डीसी आये और चले गए, परन्तु वर्तमान डीसी हर्ष मंगला ने न सिर्फ इसपर विचार किया बल्कि इसे धरातल पर उतारने का भी प्रयास किया। उनके प्रयास से गढ़वा में तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। खुद डीसी की पत्नी रुचिका और 5 वर्षीय पुत्र युवान जोखिम भरे खेल में शामिल हुए। रुचिका ने हवा में उड़कर और युवान ने डैम में छलांग लगाकर यहां के युवक-युवतियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में पॉलिटेक्निक, आइटीआइ, कस्तुरबा गांधी विद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के युवक-युवतियां इस साहसिक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। लड़कियां हवा में गोता लगाकर अपनी क्षमता का परिचय दी तो युवाओं ने भी जोखिम की प्रकाष्ठा को फतह किया।


Conclusion:डीसी हर्ष मंगला की पत्नी रुचिका सिंगला ने गढ़वा के आनराज डैम में आयोजित एडवेंचरस प्रोग्राम में अपने पुत्र युवान को डैम में छलांग लगाने की अनुमति दी। युवान ने कहा कि उसे थोड़ा भी भय नहीं लगा। खूब मजा किया। वहीं रुचिका ने कहा कि गढ़वा खूबसूरत जगह है। यहां पर्यटन की तमाम खूबियां मौजूद हैं। इसे विकसित करने का प्रयास हो रहा है। वह भी इसके लिए प्रयास कर रही हैं। महोत्सव में युवाओं को प्रशिक्षण दे रही एडवेंचरस ट्रेवल्स एकेडमी के निदेशक गुरप्रीत और प्रशिक्षक पंकज ने विस्तार से आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। विजुअल- जलक्रीड़ा करते -पैराशूट उड़ाते युवक - प्रशिक्षण देती प्रशिक्षक - अनराज डैम बाइट- डीसी की पत्नी रुचिका - डीसी के पुत्र युवान - ट्रेवल्स एकेडमी के निदेशक गुरप्रीत - प्रशिक्षक पंकज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.