दुमकाः जिले में दो दिन पहले अभिनव झा नामक एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस अनुसंधान में यह मामला सामने आया कि घायल अभिनव अपने तीन दोस्तों राजेश झा, सुदीप सिंह और गुलशन श्रीवास्तव के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव स्थित लाइन होटल में पबजी वीडियो गेम खेल रहा था. इनके पास अवैध हथियार थे तो इन्होंने यह डिसीजन लिया कि रियल पबजी खेलते हैं इसी में गोली चली और अभिनव घायल हुआ. गोली गुलशन श्रीवास्तव ने चलाई थी. पुलिस ने इस मामले में राजेश और सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और गुलशन श्रीवास्तव के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- ट्वीट कर फंसे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कहा- खुद करें पहल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया बचाव
एसपी वाईएस रमेश ने दी पूरी जानकारी
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि अभिनव ओझा, राजेश झा, सुदीप सिंह, गुलशन श्रीवास्तव ये सभी मित्र हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. यह सभी राह चलते लोगों से हथियार के बल पर पैसे भी छीन लेते हैं. जब यह गोली चली तो इन्होंने मामले को अलग मोड़ भी देने का प्रयास किया. अपने एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ घायल अभिनव से बयान भी दिलवा दिया कि उनलोगों ने गोली मारी है. हालांकि पूछताछ में सारा मामला सामने आया. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात दी जा रही है. होटल से एक पिस्टल और आधा दर्जन धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी गुलशन श्रीवास्तव की भी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं.