दुमका: एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद झारखंड सरकार ने श्रमिकों को लेह-लद्दाख ले जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने देश की सीमा पर सड़क निर्माण के लिए दुमका से मजदूरों को ले जाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाया था. जो मंगलवार शाम 7 बजे दुमका से रवाना होने वाली थी. यह जानकारी जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता में दी.
इसके बाद गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने और खराब स्थिति को देख कर ट्रेन को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन से लगभग 1300 मजदूरों को बॉर्डर पर सड़क बनाने जाना था. लेकिन, सीमा पर उत्पन्न स्थिति और लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प को देख झारखंड सरकार से मिली सूचना पर इस ट्रेन को स्थगित कर दी गयी.
उपायुक्त ने दी जानकारी
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार का निर्देश है कि सीमा पर परिस्थिति अनुकूल नहीं है. इसीलिए यहां से जो मजदूरों का स्पेशल ट्रेन रवाना होना था. उसे स्थगित कर दिया जाए. डीसी ने कहा कि परिस्थितियां जैसे ही अनुकूल होगी फिर से ट्रेन को भेजने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
मजदूरों में निराशा
दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूर ट्रेन के कैंसिल होने पर काफी मायूसी दिखे. मजदूरों ने बताया कि वह काफी उम्मीद के साथ घर से निकले थे कि अब रोजगार मिलेगा. लेकिन, निराश मन से वापस लौटना पड़ रहा है. उनका कहना था कि पदाधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी.