ETV Bharat / city

भारत-चीन सीमा पर तनाव के कारण रोकी गई मजदूर स्पेशल ट्रेन, सड़क बनाने मजदूरों को जाना था लेह-लद्दाख - दुमक में रोकी गई मजदूर स्पेशल ट्रेन

1300 मजदूरों की दूसरी खेप लेह-लद्दाख के लिए मंगलवार को रवाना होने वाली थी. वहां जाकर ये लोग बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के लिए सड़क निर्माण का काम करने वाले थे. लेकिन ऐन वक्त पर झारखंड सरकार के निर्देश पर ट्रेन को रद्द कर दिया गया.

workers special train stopped in Dumka
दुमका में मजदूर स्पेशल ट्रेन रद्द
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:54 PM IST

दुमका: एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद झारखंड सरकार ने श्रमिकों को लेह-लद्दाख ले जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने देश की सीमा पर सड़क निर्माण के लिए दुमका से मजदूरों को ले जाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाया था. जो मंगलवार शाम 7 बजे दुमका से रवाना होने वाली थी. यह जानकारी जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता में दी.

देखें पूरी खबर

इसके बाद गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने और खराब स्थिति को देख कर ट्रेन को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन से लगभग 1300 मजदूरों को बॉर्डर पर सड़क बनाने जाना था. लेकिन, सीमा पर उत्पन्न स्थिति और लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प को देख झारखंड सरकार से मिली सूचना पर इस ट्रेन को स्थगित कर दी गयी.

उपायुक्त ने दी जानकारी

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार का निर्देश है कि सीमा पर परिस्थिति अनुकूल नहीं है. इसीलिए यहां से जो मजदूरों का स्पेशल ट्रेन रवाना होना था. उसे स्थगित कर दिया जाए. डीसी ने कहा कि परिस्थितियां जैसे ही अनुकूल होगी फिर से ट्रेन को भेजने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

मजदूरों में निराशा

दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूर ट्रेन के कैंसिल होने पर काफी मायूसी दिखे. मजदूरों ने बताया कि वह काफी उम्मीद के साथ घर से निकले थे कि अब रोजगार मिलेगा. लेकिन, निराश मन से वापस लौटना पड़ रहा है. उनका कहना था कि पदाधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी.

दुमका: एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद झारखंड सरकार ने श्रमिकों को लेह-लद्दाख ले जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने देश की सीमा पर सड़क निर्माण के लिए दुमका से मजदूरों को ले जाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाया था. जो मंगलवार शाम 7 बजे दुमका से रवाना होने वाली थी. यह जानकारी जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता में दी.

देखें पूरी खबर

इसके बाद गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने और खराब स्थिति को देख कर ट्रेन को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन से लगभग 1300 मजदूरों को बॉर्डर पर सड़क बनाने जाना था. लेकिन, सीमा पर उत्पन्न स्थिति और लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प को देख झारखंड सरकार से मिली सूचना पर इस ट्रेन को स्थगित कर दी गयी.

उपायुक्त ने दी जानकारी

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार का निर्देश है कि सीमा पर परिस्थिति अनुकूल नहीं है. इसीलिए यहां से जो मजदूरों का स्पेशल ट्रेन रवाना होना था. उसे स्थगित कर दिया जाए. डीसी ने कहा कि परिस्थितियां जैसे ही अनुकूल होगी फिर से ट्रेन को भेजने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

मजदूरों में निराशा

दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूर ट्रेन के कैंसिल होने पर काफी मायूसी दिखे. मजदूरों ने बताया कि वह काफी उम्मीद के साथ घर से निकले थे कि अब रोजगार मिलेगा. लेकिन, निराश मन से वापस लौटना पड़ रहा है. उनका कहना था कि पदाधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.