ETV Bharat / city

35 लाख की सुपारी लेकर हुगली से बनारस रवाना हुआ ट्रक रास्ते से गायब, 20 दिन बाद दुमका में मिला खाली ट्रक - दुमका समाचार

दुमका में पश्चिम बंगाल के हुगली जिला से 35 लाख की सुपारी लेकर बनारस के लिए रवाना हुआ ट्रक बरामद किया गया है. ट्रक पूरी तरह खाली है. ट्रक के अपने निश्चित स्थान नहीं पहुंचने पर इसकी शिकायत दर्ज करायी गई थी, जिसके बाद लगातार तलाश के बाद ट्रक के दुमका में होने की सूचना मिली.

West Bengal truck found in Dumka
बरामद ट्रक
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 2:18 PM IST

दुमका: पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के दानकुनी थाना क्षेत्र से इस माह 8 जनवरी को 35 लाख की सुपारी लेकर बनारस के लिए एक ट्रक रवाना हुआ. इस सुपारी को महबूब अली ने जयगुरु केरियर से बुक कराया था. चार-पांच दिनों के बाद भी जब ट्रक बनारस नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर और सुपारी बुक कराने वालों ने खोजबीन शुरू की. उन्होंने दानकुनी थाना में मामला दर्ज कराया.

देखें पूरी खबर

बीस दिनों के बाद ट्रक दुमका से हुआ बरामद

20 दिनों के बाद पुलिस को यह सूचना मिली की जिस ट्रक की तलाश की जा रही है, वह दुमका नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने वहीं से दुमका नगर थाना को सूचित किया और नगर थाना ने ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस ट्रक में बैठे चालक और खलासी को भी पकड़कर थाने ले आई.

ये भी पढ़ें-मानव तस्करी करने वाली पूनम बारला गिरफ्तार, प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चला रही थी कारोबार

पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची दुमका

पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना की पुलिस दुमका पहुंची. इसमें थाना के एसआई मलय बोस और दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सबसे बड़ी बात सुपारी लदा ट्रक जो गायब हुआ था वह ट्रक तो बरामद हुआ पर वह खाली था, सुपारी नहीं मिला. साथ ही साथ इस ट्रक को मो. इख्लास नामक चालक लेकर निकला था उसकी जगह जिस चालक की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम फजूर खान और खलासी का नाम मो.राजमल है.

क्या कहती है पश्चिम बंगाल पुलिस

पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना के एसआई मलय बोस ने बताया कि दुमका से ट्रक हमने बरामद किया है पर उसमें सुपारी नहीं है. ट्रक का चालक भी दूसरा है. ऐसे में हम गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की अनुसंधान करेंगे.

दुमका: पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के दानकुनी थाना क्षेत्र से इस माह 8 जनवरी को 35 लाख की सुपारी लेकर बनारस के लिए एक ट्रक रवाना हुआ. इस सुपारी को महबूब अली ने जयगुरु केरियर से बुक कराया था. चार-पांच दिनों के बाद भी जब ट्रक बनारस नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर और सुपारी बुक कराने वालों ने खोजबीन शुरू की. उन्होंने दानकुनी थाना में मामला दर्ज कराया.

देखें पूरी खबर

बीस दिनों के बाद ट्रक दुमका से हुआ बरामद

20 दिनों के बाद पुलिस को यह सूचना मिली की जिस ट्रक की तलाश की जा रही है, वह दुमका नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने वहीं से दुमका नगर थाना को सूचित किया और नगर थाना ने ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस ट्रक में बैठे चालक और खलासी को भी पकड़कर थाने ले आई.

ये भी पढ़ें-मानव तस्करी करने वाली पूनम बारला गिरफ्तार, प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चला रही थी कारोबार

पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची दुमका

पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना की पुलिस दुमका पहुंची. इसमें थाना के एसआई मलय बोस और दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सबसे बड़ी बात सुपारी लदा ट्रक जो गायब हुआ था वह ट्रक तो बरामद हुआ पर वह खाली था, सुपारी नहीं मिला. साथ ही साथ इस ट्रक को मो. इख्लास नामक चालक लेकर निकला था उसकी जगह जिस चालक की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम फजूर खान और खलासी का नाम मो.राजमल है.

क्या कहती है पश्चिम बंगाल पुलिस

पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना के एसआई मलय बोस ने बताया कि दुमका से ट्रक हमने बरामद किया है पर उसमें सुपारी नहीं है. ट्रक का चालक भी दूसरा है. ऐसे में हम गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की अनुसंधान करेंगे.

Last Updated : Jan 31, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.