ETV Bharat / city

सुरक्षाबलों से लूटे हुए हथियार बरामद, दुमका के कठलिया जंगल में नक्सलियों ने छुपाया था हथियार

दुमका पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल से नक्सलियों के छुपा कर रखे गए हथियार बरामद किया है. बरामद हथियार सुरक्षाबलों के हैं जो पूर्व के नक्सली मुठभेड़ में लुटे गए थे.

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:30 PM IST

weapons found in search operation from kathalia forest
हथियार बरामद

दुमकाः जिले के रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए है. बरामद हथियारों में दो इंसास रायफल, 383 गोलियां, 8 इंसास की मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड और एक नक्सली साहित्य है. जंगल में हथियार छुपे होने की सूचना मिलने पर दुमका पुलिस और एसएसबी ने मिलकर यह कार्रवाई की और हथियारों को ढूंढ़ निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भयावाह है आगजनी के बाद विधानसभा भवन का नजारा, देखें VIDEO

एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दो जून को रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने एसएसबी के जवान नीरज छेत्री की गोली मार दी थी जो इलाज के क्रम में शहीद हो गये थे. एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस की घेराबंदी से नक्सलियों ने अपने हथियार जंगल में छुपा दिए थे. इस घटना के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल के बीच छुपे हथियार को बरामद कर लिया. बरामद हथियारों में दो इंसास रायफल , 383 गोलियां, 8 इंसास की मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड और नक्सली साहित्य है.

ये भी पढ़ें-BJP-AJSU में दोस्ती पहले सटकर थी, अब हटकर है: रामेश्वर उरांव

एसपी ने बताया कि दो इंसास राइफल जो बरामद किए गए हैं उनमें से एक राइफल पाकुड़ के आरक्षी मनोज कुमार हेंब्रम का है, जो 2 जुलाई 2013 को नक्सली हिंसा में शहीद हुए थे. इस घटना में पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार समेत कुल 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. वहीं, दूसरा इंसास आरक्षी रघुनंदन झा का है, जो 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल जंगल में नक्सलियों के किए गए विस्फोट का शिकार हुए थे. इस घटना में कुल 8 लोगों की जान गई थी. सभी लोकसभा चुनाव में मतदान कराकर ईवीएम लेकर लौट रहे थे.

दुमकाः जिले के रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए है. बरामद हथियारों में दो इंसास रायफल, 383 गोलियां, 8 इंसास की मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड और एक नक्सली साहित्य है. जंगल में हथियार छुपे होने की सूचना मिलने पर दुमका पुलिस और एसएसबी ने मिलकर यह कार्रवाई की और हथियारों को ढूंढ़ निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भयावाह है आगजनी के बाद विधानसभा भवन का नजारा, देखें VIDEO

एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दो जून को रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने एसएसबी के जवान नीरज छेत्री की गोली मार दी थी जो इलाज के क्रम में शहीद हो गये थे. एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस की घेराबंदी से नक्सलियों ने अपने हथियार जंगल में छुपा दिए थे. इस घटना के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल के बीच छुपे हथियार को बरामद कर लिया. बरामद हथियारों में दो इंसास रायफल , 383 गोलियां, 8 इंसास की मैगजीन, एक हैंडग्रेनेड और नक्सली साहित्य है.

ये भी पढ़ें-BJP-AJSU में दोस्ती पहले सटकर थी, अब हटकर है: रामेश्वर उरांव

एसपी ने बताया कि दो इंसास राइफल जो बरामद किए गए हैं उनमें से एक राइफल पाकुड़ के आरक्षी मनोज कुमार हेंब्रम का है, जो 2 जुलाई 2013 को नक्सली हिंसा में शहीद हुए थे. इस घटना में पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार समेत कुल 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. वहीं, दूसरा इंसास आरक्षी रघुनंदन झा का है, जो 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल जंगल में नक्सलियों के किए गए विस्फोट का शिकार हुए थे. इस घटना में कुल 8 लोगों की जान गई थी. सभी लोकसभा चुनाव में मतदान कराकर ईवीएम लेकर लौट रहे थे.

Intro:दुमका -
दुमका पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कारवाई करते हुए रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए दो इंसास रायफल और 383 गोलियाँ बरामद की है । ये हथियार सुरकबलों के हैं जो पूर्व के नक्सली घटना में लुटे गए थे ।


Body:एसपी वाई एस रमेश ने दी जानकारी ।
----- --------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी दी कि इस वर्ष दो जून को रानीश्वर थाना के कठलिया जंगल मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी । जिसमे नक्सलियों ने एसएसबी के जवान नीरज छेत्री की गोली मार दी थी जो इलाज के क्रम में शहीद हो गया था । उस मुठभेड़ में पुलिस के घेराबंदी से नक्सलियों ने अपने हथियार जंगल मे छुपा दिए थे । इस घटना के बाद हमारा लगातार सर्च अभियान जारी था । इसी बीच सूचना मिली कि जंगल के बीच हथियार छुपा है जिसे आज बरामद किया गया । बरामद हथियारों में दो इंसास रायफल , 383 गोलियां , 8 इंसास की मैगजीन , एक हैंडग्रेनेड और नक्सली साहित्य है ।


Conclusion:बरामद रायफल शहीद आरक्षी मनोज औऱ रघुनंदन के ।
------------------------------
एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि दो इंसास राइफल जो बरामद किए गए हैं उनमें से एक राइफल पाकुड़ के आरक्षी मनोज कुमार हेंब्रम का है जो 2 जुलाई 2013 को नक्सली हिंसा में शहीद हुए थे । इस घटना में पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार समेत कुल 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे । वही दूसरा इंसास आरक्षी रघुनंदन झा का है जो 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसाजोल जंगल में नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट का शिकार हुए थे । इस घटना में कुल 8 लोगों की जान गई थी । ये सभी लोकसभा चुनाव में मतदान कराकर ईवीएम लेकर लौट रहे थे ।

बाईंट - वाई एस रमेश , एसपी, दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.