ETV Bharat / city

देवघर में हवाई सेवा शुरू होने से संथाल में खुशी की लहर, लोगों ने कहा- हो रहा है अच्छा काम - dumka news

देवघर में हवाई सेवा शुरू हो होने जा रही है. इसे लेकर आस-पास के जिले के लोग भी काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि यह उनके लिए बड़ी सौगात है.

Wave of happiness in Santhal
Wave of happiness in Santhal
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 6:43 PM IST

दुमकाः अपेक्षाकृत पिछड़ा क्षेत्र माना जाने वाले संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के लोग अभी कफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी यह खुशी वाजिब है और उसकी वजह है देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होना. लोग इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.


पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका सभी जगह के लोगों में हर्षः आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. वो देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे देवघर वासियों में प्रसन्नता तो है ही साथ ही साथ इससे पूरे संथाल परगना प्रमंडल के रहने वाले लोगों में काफी खुशी है. हमने साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका जिले के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा काम हो रहा है. हमारे बगल के जिले देवघर में अब हवाई सेवा शुरू हो रही है, यह हमारे लिए काफी लाभप्रद होगा.

जानें लोगों की प्रतिक्रिया
क्या कहते हैं लोगः सबसे पहले हम पाकुड़ जिला के व्यवसायी आशीष कुमार दुबे और पाकुड़ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार झा की बात करें, इन दोनों ने कहा कि हमलोगों को अभी तक हवाई जहाज पकड़ने के लिए पटना, रांची या कोलकाता जाना पड़ता था. जहां जाने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं. लेकिन अब अगर हमें हवाई जहाज पकड़ना होगा तो देवघर चले जाएंगे. जहां हम आसानी से 4 घंटे में पहुंच जाएंगे. इससे काफी आसानी होगी. सरकार ने यह काफी बेहतर काम किया है.


वहीं साहिबगंज जिला के शिक्षक अशोक केशरी और स्थानीय व्यवसायी कृष्ण कुमार साह ने भी काफी प्रसन्नता जताई है कि देवघर एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है. उनका कहना है कि आवागमन में काफी आसानी होगी. इससे व्यवसायियों को भी काफी फायदा होगा. वह दिल्ली-मुंबई से आसानी से अपना व्यवसाय कर सकेंगे नहीं तो अभी आने जाने में ही काफी वक्त खर्च हो जाता है.

इधर गोड्डा के रहने वाले हेमंत मंडल का कहना है कि देवघर से आप हवाई सेवा शुरू होगी यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सौगात है जो हम पूरे संथाल परगना वासियों के लिए है. अभी एयरपोर्ट की दूरी कम से कम तीन सौ किलोमीटर है पर देवघर तो सिर्फ 80 किलोमीटर में पहुंच जाएंगे. इधर संथाल परगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल कहते हैं कि जो लोग हवाई जहाज इस्तेमाल करते हैं उनके लिए तो यह वरदान साबित होगा. साथ ही साथ उनकी मांग है कि यहां ट्रेनों की भी सुविधा बढ़ाई जाए.

दुमकाः अपेक्षाकृत पिछड़ा क्षेत्र माना जाने वाले संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के लोग अभी कफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी यह खुशी वाजिब है और उसकी वजह है देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होना. लोग इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.


पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका सभी जगह के लोगों में हर्षः आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे हैं. वो देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे देवघर वासियों में प्रसन्नता तो है ही साथ ही साथ इससे पूरे संथाल परगना प्रमंडल के रहने वाले लोगों में काफी खुशी है. हमने साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका जिले के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा काम हो रहा है. हमारे बगल के जिले देवघर में अब हवाई सेवा शुरू हो रही है, यह हमारे लिए काफी लाभप्रद होगा.

जानें लोगों की प्रतिक्रिया
क्या कहते हैं लोगः सबसे पहले हम पाकुड़ जिला के व्यवसायी आशीष कुमार दुबे और पाकुड़ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार झा की बात करें, इन दोनों ने कहा कि हमलोगों को अभी तक हवाई जहाज पकड़ने के लिए पटना, रांची या कोलकाता जाना पड़ता था. जहां जाने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं. लेकिन अब अगर हमें हवाई जहाज पकड़ना होगा तो देवघर चले जाएंगे. जहां हम आसानी से 4 घंटे में पहुंच जाएंगे. इससे काफी आसानी होगी. सरकार ने यह काफी बेहतर काम किया है.


वहीं साहिबगंज जिला के शिक्षक अशोक केशरी और स्थानीय व्यवसायी कृष्ण कुमार साह ने भी काफी प्रसन्नता जताई है कि देवघर एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है. उनका कहना है कि आवागमन में काफी आसानी होगी. इससे व्यवसायियों को भी काफी फायदा होगा. वह दिल्ली-मुंबई से आसानी से अपना व्यवसाय कर सकेंगे नहीं तो अभी आने जाने में ही काफी वक्त खर्च हो जाता है.

इधर गोड्डा के रहने वाले हेमंत मंडल का कहना है कि देवघर से आप हवाई सेवा शुरू होगी यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सौगात है जो हम पूरे संथाल परगना वासियों के लिए है. अभी एयरपोर्ट की दूरी कम से कम तीन सौ किलोमीटर है पर देवघर तो सिर्फ 80 किलोमीटर में पहुंच जाएंगे. इधर संथाल परगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल कहते हैं कि जो लोग हवाई जहाज इस्तेमाल करते हैं उनके लिए तो यह वरदान साबित होगा. साथ ही साथ उनकी मांग है कि यहां ट्रेनों की भी सुविधा बढ़ाई जाए.

Last Updated : Jul 8, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.