दुमका: झारखंड और बिहार राज्य के पुलिस पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई. इस इंटरस्टेट बैठक में कई निर्णय लिए गए. उसमें यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट का भी निर्माण कराया जाए. यह बैठक डीआईजी संथाल परगना क्षेत्र सुदर्शन प्रसाद मंडल के नेतृत्व में की गई.
ये भी पढ़ें- इस साल भी नहीं लगेगा श्रावणी मेला, फिर भी मंदिर के चारों तरफ लगेंगे बैरिकेड, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
बैठक में हुए कई निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं के लिए श्रावणी माह में देवघर और बासुकीनाथ मंदिर दुमका में प्रवेश निषेध है. श्रद्धालुओं को रोकने के लिए इंटरस्टेट सीमा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा. इस चेकपोस्ट पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई श्रद्धालु आकर नियम का उल्लंघन न करें.
बैठक में कई लोग शामिल
ऑनलाइन इंटरस्टेट बैठक में दुमका के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश, दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे.
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार भी श्रावणी मेला को मंजूरी नहीं मिली है. दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह श्रद्धालु मंदिर के आस पास भीड़ न लगाएं. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, श्रावणी मेला नहीं लगने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय छोटे दुकानदारों और पंडा काफी निराश हैं.